The Lallantop
Advertisement

'एनिमल' में बॉबी-रणबीर का किसिंग सीन!

बॉबी देओल ने हालिया इंटरव्यू में Animal में Ranbir Kapoor को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. OTT में हो सकता है इन दोनों का ये सीन.

Advertisement
Bobby Deol in Film animal
फिल्म एनिमल में बॉबी देओल का सीन(फोटो: इंडिया टुडे)
pic
आर्यन मिश्रा
13 दिसंबर 2023 (Updated: 13 दिसंबर 2023, 06:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बॉबी देओल. फैंस के लॉर्ड बॉबी. पिछले कुछ सालों में बॉबी की कई फिल्में और सीरीज आईं. मगर असली कमबैक आया 'एनिमल' से. पिक्चर ने तबाही मचा रखी है. भयंकर विवाद हुए. इस सब सिलसिले में बॉबी लगातार इंटरव्यूज़ दे रहे हैं. काम के लिए तारीफ पा रहे हैं. किरदार के लिए कोसे जा रहे हैं. अब उन्होंने 'एनिमल' को लेकर एक बड़ा खुलासा कर दिया है. बॉबी ने बताया कि फिल्म के सीन में उन्होंने रणबीर कपूर को किस कर दिया. मगर वो सीन पिक्चर से एडिट हो गया. माने कट गया. मगर वो सीन कहां देखने को मिल सकता है?  

# 'एनिमल' क्लाइमैक्स में रणबीर-बॉबी का किसिंग सीन!  

'एनिमल' के क्लाइमैक्स में रणबीर और बॉबी एक-दूसरे से भिड़ते नज़र आते हैं. इस सीन के लिए संदीप का ब्रीफ ये था कि ये दो भाइयों के बीच लड़ाई का सीन है. दोनों एक-दूसरे को मार डालना चाहते हैं. मगर एक-दूसरे के लिए उनके भीतर प्रेम भी है. बकौल बॉबी, संदीप ने बताया कि वो इस सीन को एक बैकग्राउंड सॉन्ग के साथ शूट करेंगे, जो कि प्रेम के बारे में है. ये गाना है 'दुनिया जला देंगे'. संदीप का ये भी आइडिया था कि इस गाने में बॉबी, रणबीर को चूम लेंगे.  

न्यूज़ पोर्टल क्विंट से बात करते हुए बॉबी देओल ने 'एनिमल' के इस सीन के मेकिंग पर बात की. उन्होंने कहा-

"संदीप (रेड्डी वांगा) ने कहा, 'तुम्हारा फाइटिंग सीन है. लेकिन तुम्हें अचानक से किस करना होगा. तुम हार नहीं मानोगे और वो तुम्हें मार देगा'.  किस वाला सीन शूट हुआ था. मगर उन्होंने उसे हटा दिया. मुझे लगता है कि नेटफ्लिक्स पर फिल्म का जो अनकट वर्ज़न आना है, उसमें ये सीन हो सकता है. ये सब कहने के बाद उन्होंने (संदीप) मुझसे कहा कि 'तुम गूंगे हो'."

# 'एनिमल' के ओटीटी कट में होगा ये किसिंग सीन?

बॉबी तो कह रहे हैं. मगर देखना है कि वो सीन नेटफ्लिक्स वाले वर्ज़न में होता है या नहीं. 'एनिमल' का ओरिजिनल वर्ज़न 3 घंटे 50 मिनट लंबा था. मगर मेकर्स ने उसे काट-छांटकर 3 घंटे 21 मिनट का कर दिया. बताया जा रहा है कि ये पौने 4 घंटे वाला वर्ज़न ही ओटीटी पर रिलीज़ किया जाएगा. जिसमें जनता को फिल्म के कुछ एक्स्ट्रा सीन्स भी देखने को मिलेंगे. उसमें ये किसिंग सीन भी शामिल हो सकता है.  

'एनिमल' में बॉबी देओल के साथ रणबीर कपूर, अनिल कपूर, रश्मिका मंदन्ना और तृप्ति डिमरी जैसे एक्टर्स ने काम किया है. 'एनिमल' दुनियाभर से 760 रुपए के आसपास कमाई कर चुकी हैं. वहीं फिल्म का इंडिया कलेक्शन 458 करोड़ रुपए है. इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने लिखा और डायरेक्ट किया है.

वीडियो: एनिमल में बॉबी देओल ने अबरार का रोल किया, पब्लिक ने इस नाम से बुलाया तो रिएक्शन देखिए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement