The Lallantop
Advertisement

सलमान खान बोले, जीवन की पहली बाइक अपने हाथों से बनाई, दोस्त तालाब में गिरा आए

बॉबी देओल और सलमान खान एक ही जगह बाइक स्टंट की ट्रेनिंग करने जाते थे. जहां बॉबी, सलमान को बार-बार आगे ढकेल देते थे.

Advertisement
bobby deol, salman khan, salman khan bike,
सलमान इन दिनों इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग का प्रोमोशन कर रहे हैं.
pic
शुभांजल
18 जुलाई 2025 (Published: 07:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan को फिल्मों के अलावा बाइक्स से भी काफी लगाव है. हाल ही में उन्होंने Indian Supercross Racing League का सीजन 2 अनाउंस किया है. वो इसके ब्रांड एंबैसेडर होने के साथ-साथ लीड इन्वेस्टर भी हैं. बाइक्स के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए सलमान ने कहा कि पहले वो इनसे स्टंट्स भी किया करते थे. हालांकि इसकी शुरुआत उन्होंने इसलिए की क्योंकि Bobby Deol ने उन्हें अपनी जगह स्टंट ट्रेनिंग के लिए आगे कर दिया था.

इंडिया टुडे से हुई बातचीत में सलमान ने इस बात का खुलासा किया. सलमान खान से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी बाइक स्टंट्स किए हैं? जवाब में सलमान ने कहा,

"हां मैंने किए हैं. पहले मैं जुहू बीच पर बाइक राइडिंग की ट्रेनिंग लिया करता था. उस समय बॉबी देओल भी आया करते थे. चूंकि बॉबी धरम जी (धर्मेन्द्र) के बेटे हैं, इसलिए उस दौर में उनकी ट्रेनिंग चल रही थी. लेकिन बॉबी को रैम्प वगैरह पर गाड़ी कुदाने में कोई दिलचस्पी नहीं थी. इसलिए वो मुझे आगे कर देते. क्योंकि मुझे ये सब करना पसंद था. जब बॉबी चले जाते, तो टीनू मुझसे ही सारे स्टंट्स करवाते थे. हॉर्स राइडिंग और मोटरसाइकल की प्रैक्टिस भी. हमारे फार्म में भी रैम्प हुआ करता था. हम डैम और ट्रैक पर गाड़ी चलाते. हम आज भी ऐसा करते हैं."

बाइक राइडिंग के शौक पर सलमान ने एक मजेदार किस्सा सुनाया. सलमान के कहा कि उन्होंने अपने लाइफ की पहली बाइक अपने हाथों से बनाई थी. दरअसल, उनके बचपन के एक दोस्त हुआ करते थे- सलीम खान. उनका अपना एक गैरेज था. वो फिल्मों के सेट पर बाइक वगैरह सप्लाई किया करते थे. उन्होंने सलमान की 'हीरो' फिल्म में बतौर एक्टर भी काम किया था. सलमान बताते हैं कि एक बार वो सलीम के गैरेज में गए थे. वहां उन्हें एक बाइक का इंजन पड़ा हुआ दिखा. उन्होंने उसे उठाया और एक दूसरे गैरेज में चले गए. वहां से उन्होंने एक दूसरी बाइक से दो टायर उठा लिए.

सलमान इसके बाद एक तीसरी जगह पर गए. वहां उनके पिता सलीम खान की गाड़ी पेंट हो रही थी. सलमान ने वहां अपनी बाइक कलर करवाई. आगे उन्होंने कहीं से मडगार्ड उठाया, कहीं से टैंक. इसके बाद वो खुद उस बाइक को असेंबल करने लगे. करीब डेढ़ महीने तक दिन-रात खपकर उन्होंने अपनी ये जुगाड़ बाइक तैयार की. लेकिन जब वो इसकी पहली राइड के लिए निकले, तो उनका सामना अपने दोस्त सलीम से हो गया. उन्होंने सलीम को बताया कि इस गाड़ी में उनके गैरेज से उठाया हुआ इंजन लगा है. इतना बोलकर वो आगे बढ़ गए और बात आई-गई-सी हो गई. मगर फिर सलीम अगले दिन उनके घर आए. उन्होंने सलमान से वो बाइक ली और फिल्मसिटी के तालाब में गिरा आए. कुल मिलाकर, जिस बाइक को बनाने में सलमान ने डेढ़ महीने गुजार दिए थे, उसे वो केवल एक बार ही चला सके. 

वीडियो: सलमान ने दिया दबंग 4 का हिंट, चश्मे वाली स्टाइल की असली वजह सामने आई

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement