The Lallantop
Advertisement

सलमान खान से पहले ही गलवान वैली संघर्ष पर बन चुकी है फिल्म, सेंसर बोर्ड ने क्यों फंसाया?

'LAC: बैटल ऑफ़ गलवान' नाम की इस फिल्म से सेंसर बोर्ड ने शहीदों के नाम और फोटो भी हटवा दिए. क्या सलमान की 'बैटल ऑफ गलवान' के साथ भी पंगा होगा?

Advertisement
Rahul Roy in LAC: Battle Of Galwan, Salman Khan, Battle Of Galwan
तीन साल से सेंसर बोर्ड ने अटका रखी है LAC: बैटल ऑफ़ गलवान की रिलीज़.
pic
अंकिता जोशी
14 जुलाई 2025 (Updated: 14 जुलाई 2025, 06:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan स्टारर फिल्म Battle of Galwan चर्चाओं में है. जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है. मगर इसी बीच ख़बर आ रही है कि इसी सब्जेक्ट पर एक फिल्म दो दिन पहले 12 जुलाई को यूट्यूब पर रिलीज़ हुई है. टाइटल है LAC: Battle of Galwan. और इसमें हीरो हैं Rahul Roy. ये फिल्म तीन साल पहले ही बन गई थी. मगर सिनेमघरों में रिलीज़ नहीं हो पाई. सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई बदलाव करने का फ़रमान दे दिया था. डायरेक्टर Nitin Kumar Gupta ने वो सारे बदलाव किए भी. मगर नतीजा...सिफ़र. तीन साल से वो सेंसर बोर्ड का दरवाज़ा खटखटा रहे हैं. मगर जवाब अब तक नहीं मिला. आइए बताते हैं, कहां अटक गई इस फिल्म की कैसेट.

गलवान घाटी संघर्ष, जून 2020 में हुआ. नवंबर 2020 में LAC: बैटल ऑफ गलवान का शूट पूरा हुआ. जून 2022 में फिल्म सेंसर बोर्ड को सौंपी गई. अगस्त में फिल्म रक्षा मंत्रालय की पब्लिक इन्फॉर्मेशन कमिटी ने देखी. इस कमिटी के देखने के बाद सेंसर बोर्ड ने एक बार फिर ये फिल्म देखी. और सितंबर 2022 में मेकर्स को कुछ बदलाव करने को कहा. ये बदलाव क्या थे, इसके बारे में टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़ नितिन कुमार ने कहा,

“सेंसर बोर्ड ने मुझे टाइटल से LAC हटाने को कहा. वास्तविक लोकेशन के सारे रेफ़रेंस हटाने को कहा. वायलेंस 33 फीसदी कम करने को कहा. ख़ासतौर हिंदी और चीनी सैनिकों के बीच जो वन ऑन वन फाइट हुई. उसके आधार पर रखे गए कई सीन हटाने को कहा.”

नितिन कुमार ने बताया कि इन बदलावों ने उन्हें दुखी नहीं किया. मगर सेंसर बोर्ड ने फिल्म के एंड क्रेडिट्स में से 20 शहीदों के नाम और फोटो भी हटवा दिए. ये आदेश निराश करने वाला था. इस बारे में नितिन कुमार ने कहा,

"वो भारतीय सैनिक जो इस संघर्ष में शहीद हो गए. उनकी तस्वीरें और उनके नाम हमने फिल्म के एंड क्रेडिट्स में रखे थे. बोर्ड ने वो भी हटवा दिए. जबकि जो तस्वीरें हमने ली थीं, उन्हें सरकार पहले ही लोगों के सामने ज़ाहिर कर चुकी थी."

सेंसर बोर्ड के निर्देश थे कि फिल्म में किसी भी सैनिक का वास्तविक नाम न लिया जाए. चीन का नाम सीधे तौर पर न लिया जाए. सारे बदलावों के बाद सितंबर 2022 में फिल्म दोबारा सेंसर बोर्ड को भेजी गई. मगर अब तक उन्हें जवाब नहीं मिला. नितिन कुमार ने बताया कि तीन साल तक उन्होंने हर दरवाज़ा खटखटाया. मगर उन्हें जवाब नहीं मिला. इसलिए उन्हें थक-हारकर ये फिल्म यूट्यूब पर रिलीज़ करनी पड़ी.

बहरहाल, सलमान खान स्टारर ‘बैटल आफ़ गलवान’ की बात करें, तो सलमान इसके लिए धुआंधार तैयारी कर रहे हैं. चित्रांगदा सिंह इसमें फीमेल लीड हैं. उनके अलावा अंकुर भाटिया, ज़ेन शॉ, अभिलाष चौधरी, विपिन भारद्वाज, हर्षिल शाह और हीरा सोहल भी फिल्म में ज़रूरी किरदारों में नज़र आएंगे. अपूर्व लाखिया इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. सलमान अगस्त से लद्दाख में इसकी शूटिंग शुरू करेंगे. 

वीडियो: सलमान की अगली फिल्म के लिए तय हुए ये तीन बड़े लोकेशन्स!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement