The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Bajrangi Bhaijaan 2 in development Salman Khan meets V Vijayendra Prasad

सलमान के फैन्स के लिए गुड न्यूज़! सबसे मारक फिल्म के सीक्वल पर काम शुरू

Sikandar के बाद से Salman Khan के फैन्स सोशल मीडिया पर लिखने लगे कि उन्हें Bajrangi Bhaijaan और Sultan जैसी फिल्में करनी चाहिए.

Advertisement
salman khan, bajrangi bhaijaan 2
'बजरंगी भाईजान 2' को कबीर खान डायरेक्ट कर सकते हैं.
pic
यमन
5 अप्रैल 2025 (Published: 11:01 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan की पिछली कुछ फिल्मों से उनके फैन्स खुश नहीं हैं. ये सिलसिला Dabangg 3 से शुरू हुआ. उसके बाद Radhe और Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan जैसी फिल्में आईं. इन्हें सिरे से खारिज कर दिया गया. फैन्स का कहना था कि सलमान अपने स्टारडम के कद की फिल्में नहीं कर रहे हैं. A.R. Murugadoss की Sikandar से बहुत उम्मीदें जताई जा रही थीं. लेकिन इस फिल्म ने भी सलमान का नुकसान ही किया. ईद पर रिलीज़ होने के बावजूद ये दमदार कमाई नहीं कर पा रही. ऐसे में सलमान के फैन्स सोशल मीडिया पर लिखने लगे कि उन्हें अच्छे सब्जेक्ट चुनने चाहिए. Bajrangi Bhaijaan और Sultan जैसी फिल्मों को याद किया जाने लगा. अब ऐसा लग रहा है कि सलमान ने फैन्स की बात सुन ली है. वो अपने करियर की गाड़ी को पुराने ट्रैक पर मोड़ रहे हैं. पिंकविला की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक Bajrangi Bhaijaan 2 पर काम शुरू हो गया है.

रिपोर्ट ने बताया कि ‘बजरंगी भाईजान 2’ अभी डिवेलपमेंट स्टेज में है. साल 2015 में आई ‘बजरंगी भाईजान’ को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था. इसके राइटर वी. विजयेंद्र प्रसाद थे. बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से सलमान, वी. विजयेंद्र प्रसाद से मुलाकात कर रहे हैं. रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया,

सलमान खान कुछ दिन पहले वी. विजयेंद्र प्रसाद से मिले. वो एक आइडिया पर काम कर रहे हैं और उसे लेकर बातचीत भी हो रही है. ये 'बजरंगी भाईजान 2' हो सकती है. ये मुमकिन है कि वी. विजयेंद्र प्रसाद, सलमान और कबीर खान फिर एक बार साथ आएं. हालांकि अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.

ये पहला मौका नहीं है जब ‘बजरंगी भाईजान 2’ को लेकर बात उठी हो. अप्रैल 2024 में प्रोड्यूसर केके राधामोहन ने कहा था कि ‘बजरंगी भाईजान 2’ की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है. उनका कहना था कि जल्द ही सलमान खान को नैरेट की जाएगी. उसके बाद इस पर कोई अपडेट नहीं आया. मुमकिन है कि सलमान को वो कहानी पसंद ना आई हो, और अब नए सिरे से फिल्म के आइडिया पर काम चल रहा हो. अभी तक मेकर्स ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया है.

बाकी ‘सिकंदर’ के बाद सलमान एक और एक्शन फिल्म करने जा रहे हैं. वो खुद अनाउंस कर चुके हैं कि वो संजय दत्त के साथ एक फिल्म कर रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इसका टाइटल ‘गंगाराम’ होगा. ये फिल्म में इन दोनों के किरदारों का नाम होगा. इस टू-हीरो फिल्म को सलमान खान ही प्रोड्यूस कर रहे हैं. ‘गंगाराम’ को कृष अहिर डायरेक्ट करेंगे.    
         


     

वीडियो: सलमान के फैन्स ने कहा 'गंगा राम' मत बनाइए

Advertisement