The Lallantop
Advertisement

'तेरे पीछे तेरा यार खड़ा' में टाइगर की शक्तियों का सही इस्तेमाल नहीं कर पाए अक्षय

Bade Miyan Chote Miyan का पहला गाना आया है. नाम है -Tere Piche Tera Yaar Khada .

Advertisement
bade miya chote miya
बॉस्को मार्टिस, जिन्होंने 'पठान' के गाने 'झूमे जो पठान' को कोरियोग्राफ किया था, उन्होंने भी नए स्टेप्स बनाने में कुछ खास मेहनत नहीं की.
pic
मेघना
19 फ़रवरी 2024 (Published: 11:43 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Akshay Kumar, Tiger Shroff की Bade Miyan Chote Miyan का पहला गाना आया है. नाम है -Tere Piche Tera Yaar Khada . 16 फरवरी को गाने का पहला लुक आया था. अब इसे फाइनली रिलीज़ कर दिया गा है.  गाने की शुरुआत एरियल शॉट से की गई है. इसके बाद अक्षय और टाइगर को स्टैब्लिश करने के लिए उनकी शक्लें नहीं बल्कि उनके सिक्स पैक्स ऐब दिखाए गए हैं. खैर, ब्रदरहुड वाले इस गाने को लेकर जनता जितनी उत्साहित थी, गाना उतना ही फीका सा नज़र आता है. ना तो कोई तगड़ा हुक स्टेप है ना ही लिरिक्स में कोई दम.

अमूमन फिल्म मेकर्स अपनी फिल्म के सबसे बेहतरीन गाने को सबसे पहले रिलीज़ करते हैं. ताकि लोगों का ध्यान खिंचे. अगर ये कोई डांस नंबर हो तो ज़्यादा पसंद किया जाता है. अली अब्बास ज़फर ने भी यही सोचकर इस गाने को भी रिलीज़ किया होगा. मगर जितना एफर्ट इस गाने में लगना चाहिए वो दिखता नहीं. कोरियोग्राफी को देखकर ऐसा लगता है कि बस गाना पूरा करना था और किसी तरह उसे निपटा दिया गया है. पहले आप ये गाना देखिए - 

पहले फुट टैपिंग स्टेप को छोड़ दें तो गाने में कोई हुक स्टेप नहीं है. अक्षय कुमार अच्छा डांस करते हैं. मगर टाइगर श्रॉफ, उनके होते हुए भी मेकर्स ने उनका सही इस्तेमाल नहीं किया. 'वॉर' के गाने 'जय जय शिव शंकर' हो या 'मेरे नाल तू विसिल बजा' सभी में टाइगर ने अपने डांस से महफिल लूट ली थी. टाइगर की एक्टिंग तो नहीं मगर उनके डांस की तो जनता दीवानी है है. ऐसे में 'तेरे पीछे तेरा यार खड़ा' में टाइगर का कॉमन मैन जैसा डांस गले के नीचे नहीं उतरता. काश टाइगर मेकर्स से ये कह पाते-

गाने में ब्रोमांस कायदे से दिखा है. एक सीन में अक्षय और टाइगर किसी बार में बैठे हैं. जहां टाइगर शॉट्स पीते दिखते हैं और अक्षय कुमार बिना पीए दोनों ग्लास से शॉट्स फेंक देते हैं. हो सकता है इसका रिफ्रेंस फिल्म में देखने को मिले. मगर पहली नज़र में ये ऐसा लगता है जैसे छोटे भाई के शराब पीने के बाद बड़ा भाई उसे सम्भालने की पूरी ज़िम्मेदारी लेता है. इसलिए वो खुद को ड्रिंक्स से दूर रखता है.

कुल मिलाकर गाना जितना चार्टबस्टर होना चाहिए था उतना नहीं है. मेकर्स की मेहनत गाने में नहीं दिखती. बॉस्को मार्टिस, जिन्होंने 'पठान' के गाने 'झूमे जो पठान' को कोरियोग्राफ किया था, उन्होंने भी नए स्टेप्स बनाने में कुछ खास मेहनत नहीं की. 'जवान' का म्यूज़िक देने वाले अनिरुद्ध रविचंदर और विशाल मिश्रा ने इस गाने को आवाज़ दी है. इरशाद कामिल ने गाने के बोल लिखे हैं.

'बड़े मियां छोटे मियां' फिल्म की बात करें तो इसे इस साल ईद पर रिलीज़ किया जाएगा. इसका क्लैश अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' से हो सकता है. 

वीडियो: बॉक्स ऑफिस पर फिर टकराने वाले हैं अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम, किन दो फिल्मों का मुकाबला?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement