The Lallantop
Advertisement

बाबिल खान की वजह से गोविंदा के बेटे की डेब्यू फिल्म फंस गई?

बाबिल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ वीडियोज़ डाले थे, जहां उन्होंने बॉलीवुड को भला-बुरा कहा. उसके बाद ही पूरा मामला बिगड़ा.

Advertisement
irrfan khan, babil khan, govinda, yashvardhan ahuja,
इस फिल्म के ओरिजिनल वर्जन को फैन्स ने काफी पसंद किया था.
pic
शुभांजल
26 मई 2025 (Published: 07:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Govinda के बेटे Yashvardhan Ahuja को अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. वो 2023 में रिलीज हुई तेलुगु रोमांटिक ड्रामा Baby के हिन्दी रीमेक में काम करने वाले थे. इसमें उनके साथ Irrfan के बेटे Babil Khan को भी कास्ट किया गया था. मगर फिर बाबिल ने अचानक खुद को इस प्रोजेक्ट से अलग कर लिया. उनके इस फैसले से न केवल ये फिल्म, बल्कि यशवर्धन का डेब्यू भी अधर में लटक गया है.

'बेबी' के हिन्दी रीमेक को नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्ममेकर साई राजेश डायरेक्ट कर रहे थे. उन्होंने ही इसके ओरिजनल वर्जन को भी डायरेक्ट किया था. फिल्म की शूटिंग 05 मई से शुरू होने वाली थी. मगर इस बीच सोशल मीडिया पर बाबिल का एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें वो इमोशनल होकर बॉलीवुड को बुरा-भला कहते दिख रहे थे. हालांकि ये इंस्टाग्राम स्टोरी बाद में डिलीट कर दी गई. मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी. साई राजेश ने बाबिल की इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए उनकी आलोचना की. इसके जवाब में बाबिल ने भी उनसे अपनी नाराजगी जताई. दोनों में बात बढ़ी और फिर अचानक बाबिल ने खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया.

हालांकि बाबिल भले अपने रास्ते चले गए हों मगर इसका खामियाजा यशवर्धन को भी भुगतना पड़ेगा. ये बॉलीवुड में उनकी डेब्यू फिल्म होने वाली थी. मगर अब उन्हें इसके लिए और इंतजार करना होगा. फिल्म की कास्टिंग को लेकर मेकर्स पहले ही काफी समय लगा चुके थे. मगर बाबिल के जाने के बाद अब इसका प्रोडक्शन भी पोस्टपोन कर दिया गया है. पीपिंग मून के एक सोर्स के अनुसार,

"मेकर्स ने करीब 6 महीने लगाकर फीमेल लीड के लिए एक नई एक्ट्रेस को फाइनल किया था. लेकिन अब उन्हें मेल लीड एक्टर को फिर से चुनना होगा, जो काफी मुश्किल और समय खपाने वाला काम है. फिलहाल फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है और अभी ये तय नहीं है कि दोबारा कब शुरू होगी."

बाकी तेलुगु वर्जन वाली फिल्म की बात करें तो इसे साई राजेश ने ही लिखा और डायरेक्ट किया था. फिल्म में वैष्णवी चैतन्या, आनंद देवरकोंडा और विरज अश्विन लीड रोल में थे. 10 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ की कमाई की थी. इसकी सक्सेस को देखकर ही मेकर्स ने इसका हिन्दी रीमेक बनाने का फैसला किया था. फिल्म में बाबिल आनंद देवरकोंडा, जबकि यशवर्धन विरज अश्विन वाला कैरेक्टर प्ले करने वाले थे. मगर अब जब बाबिल ने खुद को इस प्रोजेक्ट से अलग कर लिया है, तो फिलहाल के लिए इस फिल्म के भविष्य पर सवाल लग गया है.

वीडियो: ट्रोलिंग ने परिवार को कैसे प्रभावित किया, शाहरुख खान से क्यों है नाराजगी? बाबिल खान ने इंटरव्यू में सब बता दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement