The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Baahubali: The Epic Teaser Sparks Buzz, Fans Predict 1000 Crore Box Office Collection

'बाहुबली: द एपिक' का टीजर आया, लोग बोले-"1000 करोड़ की कमाई तय"

एसएस राजामौली ने 'बाहुबली- द एपिक' के टीजर में ज़्यादातर उन सीन्स को रखा है, जिन्हें लेकर लोगों में पहले से काफी हाइप है.

Advertisement
prabhas, bahubali, bahubali the epic,
'बाहुबली: द एपिक' 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
pic
शुभांजल
26 अगस्त 2025 (Updated: 26 अगस्त 2025, 08:15 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

10 साल पहले SS Rajamouli ने Baahubali बनाकर भारतीय सिनेमा में क्रांति का उद्घोष कर दिया था. अब मेकर्स ने इस फ्रैंचाइज़ की नई फिल्म का टीजर रिलीज किया है. इस फिल्म का नाम है Baahubali: The Epic. ये कोई नई फिल्म नहीं है, बल्कि राजामौली ने ‘बाहुबली’ फ्रैंचाइज़ की दोनों फिल्मों को जोड़कर एक साथ रिलीज़ करने का फैसला किया है.

इस टीजर में 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' के सीन्स दिखलाई पड़ते हैं. खासकर वो जिनकी मार्केट में पहले से तगड़ी हाइप बनी हुई है. इसलिए ये टीज़र देखकर नएपन का एहसास तो नहीं होता. मगर नोस्टैल्जिया बहुत ज़ोर से हिट करती है. एकाएक आंखों के सामने 10 साल पुराने के वो दृश्य तैरने लगते हैं, जब सिनेमाघरों के बाहर इस फिल्म को देखने के लिए लंबी कतारें लगी थीं. इस बात का एहसास टीजर में भी होता है, जब स्क्रीन पर ये टेक्स्ट उभरते हैं,

"10 साल पहले एक कहानी ने भारतीय सिनेमा को बदलकर रख दिया. दो फिल्में. एक नाम. बाहुबली."

इतना कहकर स्क्रीन पर दोनों पार्ट्स के कुछ आइकॉनिक सीन्स दिखाए जाते हैं. मसलन, शिवागामी देवी के दरबार में तलवार ताने अमरेंद्र बाहुबली, भल्लालदेव की मूर्ती के धड़ से सिर का अलग होना, महेंद्र बाहुबली का शिवलिंग उठाना और कटप्पा द्वारा बाहुबली की पीठ में तलवार उतार देना. इन्हें देखकर एहसास होता है कि दोनों फिल्मों को दोबारा बड़ी स्क्रीन पर साथ देखने का एक्सपीरियन्स काफी शानदार होने वाला है.

इस टीजर को ध्यान से देखने पर कुछ और बातें पता लगती हैं. फिल्म के विजुअल्स पहले से कहीं अधिक शार्प नजर आ रहे हैं. यूट्यूब पर 720 पिक्सल्स पर देखने के बाद भी इसकी डिटेलिंग अच्छी दिखती है. इसके अलावा राजामौली ने फिल्म की कलरिंग, VFX और लाइटिंग पर भी दोबारा काम किया है. कुल मिलाकर अपनी तरफ से उन्होंने फिल्म को नया लुक देने की भरपूर कोशिश की है.

'बाहुबली: द एपिक' 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. खबर है कि ये लगभग 5 घंटे 27 मिनट लंबी होगी. हालांकि राजामौली ने दोनों फिल्मों से कुछ सीन्स हटाए हैं. इसलिए फिलहाल फिल्म की असल लेंथ कितनी रहेगी, इस पर फिलहाल कुछ कहना जल्दबाजी होगी. इस फिल्म में कुछ ऐसे सीन्स भी शामिल किए जाएंगे, जो पिछली दो फिल्मों में नहीं थे. टीजर रिलीज के बाद से लोगों में दोबारा इसे लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है. जनता ये तक कह रही है कि ये फिल्म दोबारा 1000 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है. क्योंकि इस बार ये फिल्म वो सब लोग देखने जाएंगे, जो ओरिजिनल रिलीज़ के वक्त इसे थिएटर्स में नहीं देख पाए थे.

वीडियो: Bahubali के तीसरे पार्ट पर प्रोड्यूसर ने क्या बताया?

Advertisement