The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • ayushmann khurrana exits from kareena kapoor khan starrer meghna gulzar film

आयुष्मान खुराना ने मेघना गुलज़ार की फिल्म क्यों छोड़ दी?

Meghna Gulzar की इस फिल्म में Ayushmann Khurrana के साथ Kareena Kapoor Khan को कास्ट किया गया था.

Advertisement
Ayushmaan Khurana, Meghna Gulzar
आयुष्मान खुराना इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ चुके थे.
pic
मेघना
4 अगस्त 2024 (Updated: 4 अगस्त 2024, 01:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ayushmann Khurrana हमेशा से ही कुछ यूनिक और हटकर स्क्रिप्टस पर काम करने के लिए जाने जाते हैं. उनकी पहली फिल्म 'विक्की डोनर' से लेकर 'बधाई हो' और 'अंधाधुन' तक उनकी हर फिल्म ना सिर्फ एंटरटेन करती है बल्कि बहुत गहरा संदेश भी छोड़ जाती है. ऐसी ही एक और फिल्म बनने जा रही थी. जिसमें आयुष्मान खुराना नज़र आने वाले थे. मगर ताज़ा खबर ये है कि आयुष्मान ने इस फिल्म से हाथ खींच लिया है. कौन सी है ये पिक्चर, किस सब्जेक्ट पर बनने जा रही थी, आइए बताते हैं.

दरअसल ये फिल्म Meghna Gulzar बनाने जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म हैदराबाद में हुए रेप केस पर आधारित होगी. इस फिल्म में Kareena Kapoor Khan के होने की भी खबरें हैं. इसी फिल्म के लिए आयुष्मान को भी अप्रोच किया गया था. मगर अब खबर है कि आयुष्मान ने डेट्स की वजह से फिल्म को रिजेक्ट कर दिया है.

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक मेघना गुलज़ार की इस फिल्म की डेट्स आयुष्मान की डेट्स से मैच नहीं कर रही. इसलिए वो इसे नहीं कर पा रहे. इसी रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि इस पिक्चर का टेंटेटिव टाइटल Daayra रखा गया है. इस साल के अंत से ये फ्लोर पर आ जाएगी. पर इसी वक्त आयुष्मान का यूएस टूर है. इसके अलावा उन्होंने सनी देओल की 'बॉर्डर 2' को भी समय दिया है. इसलिए वो 'दायरा' में काम नहीं कर पा रहे हैं.

मिड डे ने सोर्स के हवाले से खबर चलाई. जिसमें बताया गया,

''तारीखों पर फिलहाल नेगोशिएट किया जा रहा है. सारे प्रोजेक्ट्स को ध्यान में रखकर ही आगे की डेट्स तय की जा रही हैं. मगर मेघना गुलज़ार की फिल्म इस लिस्ट में नहीं है. प्रोडक्शन टीम को इस बारे में जानकारी दे दी गई है. मेघना ने कहा है कि वो अब आयुष्मान की जगह किसी और एक्टर को कास्ट करेंगी.''

टीम फिलहाल आयुष्मान का रिप्लेसमेंट ढूंढ तो रही है मगर अभी तक किसी भी एक्टर को फाइनल नहीं किया गया है. कुछ दिनों पहले पिंकविला की रिपोर्ट में बताया गया था कि करीना और आयुष्मान दोनों ने ही 'दायरा' की स्क्रिप्ट पढ़ी और इसकी डीटेलिंग देखकर वो हैरान हो गए थे. दोनों ने ही पिक्चर के लिए हां कर दी थी. मगर आयुष्मान ने फिर फिल्म से हाथ खींच लिया. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सनी देओल की 'बॉर्डर 2' में दिलजीत दोसांझ की एंट्री, आयुष्मान खुराना भी हो सकते हैं हिस्सा

Advertisement