The Lallantop
Advertisement

आयशा जुल्का ने बताया, सलमान खान रात को सेट से खाना पैक करके गरीबों में बांटते थे

आयशा ने सलमान खान के बारे में बात करते हुए कहा-'चाहे कितनी भी रात हो जाए. जो भी लोग सड़क पर सो रहे होते थे. वो अपनी कार से उतरकर उन लोगों को खाना खिलाते.'

Advertisement
salman khan, ayesha jhulka,
फिल्म 'कुर्बान' में आयशा जुल्का और सलमान खान. दूसरी तरफ एक फोटोशूट के दौरान सलमान.
pic
श्वेतांक
1 अप्रैल 2023 (Updated: 1 अप्रैल 2023, 06:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ayesha Jhula पॉपुलर एक्टर हैं. उन्होंने अपना करियर Salman Khan के साथ फिल्म Kurbaan से शुरू किया था. आगे 'जो जीता वही सिकंदर', 'खिलाड़ी', 'बलमा' और 'रंग' जैसी फिल्मों में काम किया. आयशा का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने बताया है कि सलमान रात को सड़कों पर गरीबों को ढूंढकर खाना खिलाया करते थे.

आयशा की इस बात पर पता नहीं लोग ये मीम क्यों शेयर कर रहे हैं!  

खैर, आयशा जुल्का ने मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान के साथ काम करने पर बात की थी. उन्होंने बताया कि सेट पर जो भी खाना बचता था, सलमान उसे रात को सड़क पर गरीबों में बांटते थे. वो उनके साथ अपने अनुभव पर कहा-

''बहुत बढ़िया का अनुभव था. मुझे सलमान बहुत पसंद हैं क्योंकि वो अच्छे इंसान हैं. मुझे याद है, तब भी हमारी शूटिंग खत्म होने के बाद सब लोग घर चले जाते थे. मगर मैं सलमान को सेट पर बचा हुआ खाना पैक करते हुए देखती थी. वो सड़क पर गरीब लोगों को ढूंढते थे. चाहे कितनी भी रात हो जाए. जो भी लोग सड़क पर सो रहे होते थे, वो उन्हें जगा देते. अपनी कार से उतरते और उन लोगों को खाना खिलाते. मुझे लगता है कि वो प्यारे आदमी हैं. और बेशक कमाल के एक्टर.''  

salman khan, ayesha jhulka, kurbaan,
फिल्म ‘कुर्बान’ के एक सीन में सलमान खान और आयशा जुल्का.

पब्लिक ये समझने की कोशिश कर रही है कि क्या आयशा सलमान को ब्रिलियंट एक्टर बोलकर उन पर तंज कस रही हैं! खैर, आयशा ने 2022 में एमेज़ॉन प्राइम सीरीज़ 'हश हश' (Hush Hush) से वापसी की है. इस शो में आयशा के साथ जूही चावला, शहाना गोस्वामी, सोहा अली खान, करिश्मा तन्ना और कृतिका कामरा जैसे एक्टर्स ने भी काम किया था.  

वहीं लीडिंग रोल में सलमान खान की आखिरी फिल्म थी 'राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई'. ये फिल्म पैंडेमिक के दौरान सीधे ज़ी 5 पर रिलीज़ हुई थी. उसके बाद उन्होंने 'अंतिम', 'गॉडफादर', 'पठान' और 'वेड' जैसी फिल्मों में कैमियो किया. ईद 2023 पर उनकी नई पिक्चर 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज़ होने वाली है. इसके बाद वो दीवाली पर 'टाइगर 3' में दिखाई देंगे. 

वीडियो: मैटिनी शो: फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' में नज़र आईं आयशा जुल्का कहां हैं?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement