The Lallantop
Advertisement

'अवेंजर्स' में हॉकआई का रोल करने वाले जेरेमी रेनर का एक्सीडेंट, एयरलिफ्ट कर ले जाया गया हॉस्पिटल

डॉक्टर बता रहे हैं कि जेरेमी रेनर की हालत क्रिटिकल बनी हुई है.

Advertisement
jeremy renner, accident, hawkeye,
हॉकआई के किरदार में जेरेमी रेनर. दूसरी तरफ उनकी सीरीज़ 'मेयर ऑफ किंग्सटाउन' का एक सीन.
pic
श्वेतांक
2 जनवरी 2023 (Updated: 2 जनवरी 2023, 02:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

MCU में Clint Barton उर्फ Hawkeye का रोल करने वाले एक्टर Jeremy Renner का एक्सीडेंट हो गया है. उन्हें तत्काल प्रभाव से एयरलिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाया गया. उनकी हालत क्रिटिकल मगर स्थिर बताई जा रही है. जेरेमी का एक्सीडेंट स्नो प्लाविंग के दौरान हुआ. स्नो प्लाविंग का मतलब किसी मशीन से बर्फबारी के दौरान गिरी बर्फ को हटाना होता है.

जेरेमी रेनर के एक्सीडेंट की विस्तृत जानकारी तो अभी उपलब्ध नहीं है. मगर वो अपनी फैमिली के साथ न्यू ईयर वाला वीकेंड मनाने नेवादा गए हुए थे. यहां की वॉशो काउंटी में उनका एक घर है. Reno Gazette Journal की रिपोर्ट के मुताबिक इस इलाके में 31 दिसंबर की रात भारी स्नो फॉल हुआ था. इसकी वजह से वॉशो समेत आसपास के 35 हज़ार घरों की बत्ती गुल हो गई थी. जेरेमी का एक्सीडेंट इसी दौरान हुआ बताया जा रहा है. डेडलाइन की एक रिपोर्ट में बताया गया कि जेरेमी के एक्सीडेंट के बाद उन्हें एयरलिफ्ट करके हॉस्पिटल पहुंचाना पड़ा. क्योंकि बर्फबारी की वजह से सड़कों पर इतनी ज़्यादा बर्फ थी कि वहां कोई गाड़ी नहीं पहुंच सकती थी.

खैर, जेरेमी रेनर के रिप्रेंज़ेटेटिव ने बताया कि जेरेमी को बेस्ट इलाज मुहैया करवाया जा रहा है. इस दौरान उनकी फैमिली उनके साथ है. हालांकि उनकी हालत क्रिटिकल बनी हुई है. मगर वो स्टेबल हैं.

jeremy renner, hawkeye, clint barton
क्लिंट बार्टन उर्फ हॉकआई के किरदार में जेरेमी रेनर.

जेरेमी रेनर मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्मों में हॉकआई नाम का किरदार निभाते हैं. वो 'कैप्टन अमेरिका' और 'एवेंजर्स' जैसी सुपरहीरो फिल्मों में ये किरदार निभा चुके हैं. इसके अलावा वो 'अराइवल', 'मिशन इमपॉसिबल' सीरीज़, 'द बॉर्न लेगेसी', 'अमेरिकन हसल' और 'किल द मैसेंजर' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्हें दो ऑस्कर नॉमिनेशन मिल चुके हैं. 'द हर्ट लॉकर' के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगरी में और 'द टाउन' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटेगरी में.  

जेरेमी रेनर को आखिरी बार नेटफ्लिक्स फिल्म Glass Onion: A Knives Out Mystery में कैमियो करते देखा गया था. 15 जनवरी, 2023 को उनकी सीरीज़ Mayor of Kingstown का दूसरा सीज़न पैरामाउंट+ पर रिलीज़ होने वाला है. 

वीडियो: आलिया भट्ट के अलावा वो 6 इंडियन एक्टर, जो जल्द हॉलीवुड की फिल्मों में दिखाई देंगे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement