The Lallantop
Advertisement

देश के टॉप स्टार्स के साथ सिंगर अरिजीत सिंह बनाएंगे जंगल-एडवेंचर फिल्म

इस फिल्म की कहानी भी अरिजीत सिंह ने ही लिखी है. इस फिल्म से वो बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं.

Advertisement
mahaveer jain, arijit singh,
खबर है कि महीने भर में इस फिल्म की कास्टिंग पर भी काम शुरू हो जाएगा.
pic
शुभांजल
15 जुलाई 2025 (Published: 04:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Arijit Singh बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक हैं. पिछले कई सालों से म्यूजिक इंडस्ट्री पर उनका एकक्षत्र डॉमिनेशन रहा है. मगर अब वो डायरेक्टर के तौर पर भी अपना करियर शुरू करने जा रहे हैं. अरिजीत लंबे समय से फिल्म डायरेक्ट करना चाहते थे. ये एक बिग बजट फॉरेस्ट एडवेंचर फिल्म होगी. इसकी कहानी भी खुद अरिजीत ने ही लिखी है. इसे Mahaveer Jain प्रोड्यूस करेंगे.

पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से लिखा,  

"अरिजीत सिंह काफी समय से डायरेक्टर बनने का सोच रहे थे. वो चुपचाप एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. डायरेक्टर के तौर पर उनकी पहली फिल्म एक अनोखी जंगल एडवेंचर होगी. इसे उन्होंने कोयल सिंह के साथ मिलकर लिखा है." 

खबर है कि फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल की जा चुकी है. और अब मेकर्स इसकी कास्टिंग शुरू करने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक, 

"ये एक भारी-भरकम बजट वाली जंगल एडवेंचर फिल्म है. अरिजीत काफी समय से अपनी टीम के साथ मिलकर इसके प्री-प्रोडक्शन का काम कर रहे हैं. अगले एक महीने में फिल्म की कास्टिंग शुरू हो जाएगी. कोशिश की जा रही है कि इसके लिए टॉप स्टार्स को साइन किया जाए."

इस फिल्म को पैन-इंडिया ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है. इसलिए इसमें ऐसे एक्टर्स को कास्ट किया जाएगा जिनकी पहचान देशभर में है. प्रोजेक्ट को महावीर जैन फिल्म्स और आलोकद्युति फिल्म्स साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रही हैं. जबकि गॉड ब्लेस एंटरटेनमेंट इसके को-प्रोड्यूसर हैं. महावीर जैन की बात करें तो वो इस समय कई प्रोजेक्ट्स पर एक साथ काम कर रहे हैं. कार्तिक आर्यन के साथ वो 'नागज़िला' नाम की फिल्म बना रहे हैं. इसके अलावा वो 'आर्ट ऑफ लिविंग' के फाउंडर रविशंकर की बायोपिक 'वाइट' भी प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस बायोपिक में विक्रांत मैसी लीड रोल में होंगे. जहां तक अरिजीत की बात है, पिछले 10 सालों में उन्होंने अलग-अलग भाषाओं के 800 से अधिक गाने गाए हैं. स्पॉटिफाई पर वो टेलर स्विफ्ट और एड शीरन को पीछे छोड़ दुनिया के सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले आर्टिस्ट हैं. इस म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर उनके 15 करोड़ 10 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं. 

वीडियो: फैन पर गुस्साए अरिजीत सिंह, बोले सेल्फी के लिए पीछे भाग रहा था, ऐसे नहीं जाने दूंगा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement