Animal Teaser: रणबीर के भयावह रूप को देख डर लगेगा, दिल भी दुखेगा
रणबीर कपूर अपनी चॉकलेट बॉय इमेज को तोड़ने पर आतुर हैं. 'एनिमल' के टीज़र को देखकर लग रहा है कि उन्होंने पुरानी छवि को चकनाचूर कर दिया है.

Ranbir Kapoor की बहुप्रतीक्षित फिल्म Animal का टीज़र आ गया है. फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने ‘कबीर सिंह’ पर हुई आलोचना के बाद कहा था कि वो अपने करियर की सबसे हिंसक फिल्म बनाने जा रहे हैं. तब ‘एनिमल’ की ही बात हो रही थी. रणबीर कपूर पहले ही बता चुके हैं कि वो फिल्म की कहानी सुनकर डर गए थे. ऊपर से वो अपनी चॉकलेट बॉय वाली इमेज तोड़ने को भी आतुर हैं, उस मकसद से भी उन्हें ‘एनिमल’ से बेहतर फिल्म नहीं मिल सकती थी. 01 जनवरी 2021 को ‘एनिमल’ का अनाउंसमेंट वीडियो आया था. उससे मेकर्स ने क्लियर कर दिया कि ये एक पिता और बेटे के बीच खींचतान से भरे रिश्ते की कहानी होगी. टीज़र का फोकस भी यही है. बाकी सारी घटनाएं बस उस तनाव के चलते घट रही हैं.
आमतौर पर वॉयलेंस से भरी फिल्मों के साथ एक बड़ी समस्या होती है. वहां किरदार के गुस्से की ठोस वजह नहीं होती. सबसे सतही तो वो है जहां बस उसके स्वभाव को दोष देकर आगे बढ़ जाते हैं. ‘एनिमल’ के केस में ऐसा नहीं लगता. रणबीर का किरदार जितना भी वहशी दिखे उसके पीछे एक वजह है. वो एक ऐसा बेटा रहा है जिसे हमेशा से अपने पिता से वैलिडेशन चाहिए थी. वो चाहता था कि पिता उसकी गलतियों पर थप्पड़ मारने की जगह उसे समझाए. उसके साथ प्यार से पेश आए. लेकिन पिता बने अनिल कपूर का किरदार भावनात्मक रूप से इतना मज़बूत नहीं रहा. फिल्म की कहानी बहुत सिम्पल है. एक बेटा है जिसे अपने ही पिता से स्वीकृति नहीं मिली. वो पूरी ज़िंदगी उसे तलाशता रहा. अब पिता किसी मुसीबत में है, तो वो खुद उनके दुश्मन से भिड़ने निकल पड़ता है. ये सब कुछ इसलिए ताकि पिता की वैलिडेशन मिल सके. बचपन के घाव हैं जो जवानी तक भरे नहीं और अब पक गए हैं.
‘एनिमल’ के प्री-टीज़र वीडियो में एक सीन दिखाया था जहां रणबीर का कैरेक्टर कुल्हाड़ी लेकर कई लोगों से लड़ता है. बाद में लोगों ने पाया कि ये साउथ कोरियन फिल्म ‘ओल्डबॉय’ से प्रेरित था. ये एक अहम सीन होने वाला है क्योंकि टीज़र में भी इसे स्पेस मिला. हम देखते हैं कि रणबीर के साथी किसी कमरे में बंद हैं और वो मशीन गन लेकर टूट पड़ते हैं. वॉयलेंस को भयावह बनाए रखने के लिए उसे ऑफ स्क्रीन रखा. यानी आप उस पॉइंट पर खून-खराबा होते नहीं देखते. जितना भयानक खूब-खराबा हुआ होगा, आपका दिमाग उससे ज़्यादा इमैजिन करेगा. बिना कुछ दिखाए उसकी इंटेंसिटी कई गुना बढ़ जाएगी.
यह भी पढिए - 'एनिमल' की स्क्रिप्ट सुन डर गए थे रणबीर, कहा: "वॉशरूम जाकर शीशे में खुद को देखना पड़ा"
‘एनिमल’ रणबीर कपूर की सबसे हिंसक फिल्म होने वाली है, इसमें कोई शक नहीं. बाकी 01 दिसम्बर की रिलीज़ के बाद सब साफ हो ही जाएगा. फिल्म में रणबीर कपूर, अनिल कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी, बॉबी देओल और सुरेश ओबेरॉय भी नज़र आएंगे. बॉबी ही कहानी के विलन भी हैं.
वीडियो: रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' को क्यों खिसकाया गया, भूषण कुमार ने वजह बता दी