The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Anil Sharma starts new film Journey with Nana Patekar, Utkarsh Sharma after Gadar 2

'गदर 2' के बाद अनिल शर्मा की नाना पाटेकर के साथ नई फिल्म 'जर्नी', शूटिंग शुरू हो गई

अनिल शर्मा ने अनाउंस किया कि वाराणसी में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म में नाना पाटेकर के साथ उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी नज़र आएंगे.

Advertisement
anil sharma movie journey gadar 2
'गदर 2' की टीम से कई लोग इस फिल्म से जुड़े हैं.
pic
यमन
9 नवंबर 2023 (Published: 01:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Gadar 2 की भयंकर कामयाबी के बाद डायरेक्टर Anil Sharma ने अपनी अगली फिल्म अनाउंस कर दी है. उन्होंने बताया कि वो नाना पाटेकर और अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को लेकर ‘जर्नी’ नाम की फिल्म बना रहे हैं. मीडिया में खबरें आई थीं कि ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म होने वाली है. ‘गदर 2’ की टीम से काफी लोग इस फिल्म का हिस्सा हैं. ‘जर्नी’ का म्यूज़िक मिथुन बनाने वाले हैं. ‘गदर 2’ में उत्कर्ष के ओपोज़िट रहीं सिमरत कौर इस फिल्म में भी नज़र आएंगी. बाकी फिल्म का एक्शन श्याम कौशल डायरेक्ट करेंगे. अनिल ने X पर एक वीडियो शेयर करते हुए ‘जर्नी’ फिल्म की घोषणा की. उन्होंने वीडियो में कहा,         

नया सफर, नई जर्नी. नई शुरुआत, नई फिल्म. 

उस वीडियो में एक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल भी दिखते हैं. वो कहते हैं,

‘गदर 2’ के बाद हम अनिल शर्मा जी के प्रतिनिधित्व में नई फिल्म शुरू करने जा रहे हैं. 

अनिल शर्मा ने आगे बताया कि वो वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन करने आए हैं. वहीं से फिल्म की शूटिंग भी शुरू करेंगे. बीते अगस्त में खबर आई थी कि अनिल नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा के साथ अपनी अगली फिल्म बनाएंगे. पिंकविला में छपी खबर के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग गोवा और मुंबई में होगी. तब ये बात सामने नहीं आई थी कि उसके कुछ हिस्से वाराणसी में भी शूट किए जाएंगे. मेकर्स का प्लान है कि 2024 में सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज़ किया जाएगा. ‘गदर 2’ के बाद इस फिल्म को भी ज़ी स्टूडियोज़ और अनिल शर्मा प्रोडक्शन्स ही मिलकर बना रहे हैं. 

खबर है कि ‘जर्नी’ को अपनी मंज़िल तक पहुंचाने के बाद अनिल शर्मा ‘अपने 2’ पर काम शुरू करेंगे. ‘अपने 2’ के लिए पूरा देओल परिवार साथ आने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘अपने 2’ को धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल और करण देओल के साथ मिलकर बनाया जाएगा. ‘अपने 2’ को लेकर रिपोर्ट में बताया गया,  

‘अपने 2’ का बेसिक प्लॉट लॉक हो चुका है. साल 2024 में अनिल शर्मा उसके डेवलपमेंट पर काम शुरू कर देंगे. उसके बाद ही शूटिंग शुरू होगी.

इन दोनों फिल्मों से फ्री होने के बाद अनिल शर्मा ‘गदर 3’ भी बना सकते हैं. उन्होंने ज़ी स्टूडियोज़ को वादा किया है कि वो ‘गदर’ का तीसरा पार्ट बनाएंगे. ये अभी सिर्फ संभावना मात्र है. अनिल शर्मा का कहना है कि वो दमदार सब्जेक्ट मिलने पर ही ‘गदर 3’ जैसी फिल्म बनाना चाहेंगे. ‘गदर 2’ के अंत में भी मेकर्स ने टीज़ किया था कि कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा. हालांकि उनका कहना है कि कायदे की स्क्रिप्ट से साथ ही ऐसा करेंगे.                
 

Advertisement