The Lallantop
Advertisement

'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' के क्लैश पर बोले अनीस बज़्मी, "मैं अजय देवगन से क्यों बात करूं"

इस साल दिवाली पर Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 एक साथ रिलीज़ होने जा रही हैं. Anees Bazmee का कहना है कि वो एक साल पहले ही ये रिलीज़ डेट अनाउंस कर चुके थे.

Advertisement
bhool bhulaiyaa 3 singham again anees bazmee
'सिंघम अगेन' पहले 15 अगस्त पर रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन बाद में मेकर्स ने डेट खिसका दी.
pic
यमन
15 सितंबर 2024 (Published: 03:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिवाली 2024 पर Rohit Shetty की Singham Again और Anees Bazmee की Bhool Bhulaiyaa 3 का क्लैश होने वाला है. दोनों ही बड़ी फिल्में हैं. ‘सिंघम अगेन’ की कास्ट में Ajay Devgn, Akshay Kumar, Ranveer Singh, Deepika Padukone, Tiger Shroff और Arjun Kapoor जैसे नाम हैं. वहीं ‘भूल भुलैया 3’ में Kartik Aaryan, Tripti Dimri, Madhuri Dixit और Vidya Balan जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे. हाल ही में खबर आई थी कि ‘भूल भुलैया 3’ के मेकर्स ने ‘सिंघम अगेन’ के मेकर्स से फिल्म खिसकाने को कहा है.   

कोई मोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक,

'भूल भुलैया 3' के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने पिछले हफ्ते रोहित शेट्टी और अजय देवगन के साथ मीटिंग की. ये मीटिंग दोनों फिल्मों के क्लैश को लेकर थी. भूषण कुमार ने रोहित और अजय से कहा कि वो अपनी फिल्म को थोड़ा बाद में रिलीज़ कर लें ताकि दोनों ही फिल्में अच्छा बिज़नेस करें. मगर अजय देवगन ने 'सिंघम अगेन' की रिलीज़ को पोस्टपोन करने से मना कर दिया. क्योंकि उनकी फिल्म ऑलरेडी देर से आ रही है. ऐसे में वो ये नहीं चाहते कि फिल्म को और डीले से रिलीज़ किया जाए.

अब अनीस बज़्मी ने इस बारे में बात की है. मिड-डे को दिए इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या वो अजय देवगन से फिल्म पोस्टपोन करने को कहेंगे. उनका कहना था, 

मैं अजय देवगन से बात क्यों करूं. ये प्रोड्यूसर्स के बीच लिया गया एक व्यापारिक फैसला है और मैं तो सिर्फ एक डायरेक्टर हूं. 'सिंघम अगेन' की टीम चाहते है कि वो दिवाली पर ही अपनी फिल्म रिलीज़ करें. क्लैश कभी भी सही आइडिया नहीं होता. मैं जानता हूं कि हमने 'भूल भुलैया 3' की रिलीज़ डेट एक साल पहले अनाउंस कर दी थी. लेकिन अब हम कर भी क्या सकते हैं. मैं हमेशा से यही मानता हूं कि एक अच्छी फिल्म किसी खास तारीख की मोहताज नहीं होती. बॉक्स ऑफिस के आंकड़े और रिलीज़ डेट के चक्कर में उलझने वाला मैं आखिरी इंसान हूं. इसका हिसाब प्रोड्यूसर और डिस्ट्रिब्यूटर करते हैं. 

मुझे बिज़नेस का कोई ज्ञान नहीं है. स्कूल में मैं गणित में कमज़ोर था और फिल्म बनाते वक्त भी मुझे कभी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन समझ में नहीं आए. मैं एक क्रिएटिव इंसान हूं. मैं बस एक अच्छी फिल्म बनाना चाहता हूं जो लोगों का मनोरंजन करे और साथ में पैसा भी कमा ले. 

अनीस ने आगे कहा,

दोनों फिल्में अच्छी लग रही है. दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर सकती है. अजय, अक्षय और रोहित मेरे करीबी दोस्त हैं. वो जानते हैं कि अनीस भाई कभी भी उन्हें फोन कर के रिलीज़ डेट बदलने को नहीं कहेंगे. मैंने कभी ऐसा नहीं किया. हर फिल्म की अपनी तकदीर होती है. 

बता दें कि ‘सिंघम अगेन’ पहले 15 अगस्त पर रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन फिल्म पर काम पूरा नहीं हो सका. उस वजह से इसे दिवाली के लिए पोस्टपोन कर दिया गया.   
  
 

वीडियो: भूल भुलैया 3 के मेकर्स ने फिल्म को आगे खिसकाने की रिक्वेस्ट क्यों की?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement