कुछ समय पहले NDTV को सन्नी लियोनी ने एक इंटरव्यू दिया था. इंटरव्यू के बीच जमकर बतियाईं और कई बातें कह गईं. अब जो कहा उसमें कुछ खास है. इसलिए नहीं कि सनी लियोनी का इंटरव्यू है और कुछ गुजगुजा या छिछला सा जानने-पढ़ने को मिलेगा. इसलिए क्योंकि सनी लियोनी होना भी इतना आसान नहीं है. कैसा उनका बचपन था, स्कूल में कैसी थी. ये सब. माने बात वही कि वो कोई और दुनिया से आई प्राणी न हैं, हमारे आप-जैसी ही हैं. पढ़िए जवाब सनी के हैं.
1. बचपन में कैसी थी ये छोरी
2. तो ये भी उन बच्चों में थी जिन्हें घर का खाना नहीं सुहाता
3. बचपन में नींबू पानी भी बेचा है सनी ने
4. ऐसे थे स्कूल में सनी के लड़कों से रिलेशन
5. एडल्ट फिल्मों के बारे में सनी का क्या सोचना था
6. पास्ट के बारे में वो जवाब जो बार-बार मांगा जाता है