रिलीज़ डेट अनाउंस करते ही 'पुष्पा 2' के मेकर्स ने बहुत बड़ा क्लैश मोल ले लिया
जिस दिन 'पुष्पा 2' रिलीज़ होगी, उसी दिन रोहित शेट्टी के करियर की सबसे बड़ी फिल्म भी थिएटर्स में लगने वाली है.

Allu Arjun की Pushpa 2 (The Rule) की रिलीज़ डेट आ गई है. इस फिल्म के मेकर्स ने वही वीकेंड चुना है, जिस पर Gadar 2 रिलीज़ हुई थी. ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में लगेगी. इस रिलीज़ डेट की अनाउंसमेंट के साथ ही 'पुष्पा 2' के मेकर्स ने बड़ी क्लैश मोल ले ली है. क्योंकि इसी दिन Ajay Devgn-Rohit Shetty की Singham 3 रिलीज़ होने वाली है.
'पुष्पा 2' के मेकर्स ने रिलीज़ डेट अनाउंस करने के लिए फिल्म का एक पोस्टर रिलीज़ किया. इसमें अल्लू अर्जुन ने पर्पल कलर की कमीज पहनी हुई है. उनका चेहरा नज़र नहीं आ रहा. सिर्फ उनका हाथ दिख रहा है. इसमें उन्होंने तीन अंगूठियां पहनी हुई हैं. कानी उंगली पर नेलपेंट लगा हुआ है. और खून के कुछ छींटे नज़र आ रहे हैं. दूसरे हाथ से संभवत: वो सिगरेट पी रहे हैं. उसी के धुएं से उनका चेहरा छुप रहा है. पोस्टर पर सबसे ऊपर बोल्ड लेटर्स में फिल्म की रिलीज़ डेट लिखी हुई है.
'पुष्पा 2' के इस पोस्टर को देखकर लग रहा है कि मेकर्स ने पुष्पा राज के किरदार के साथ कुछ अलग करने की कोशिश की है. शायद उस कैरेक्टर को थोड़ा फेमिनिन टच दिया गया है. या कुछ और एंगल भी हो सकता है. पहले तैयारी थी कि 'पुष्पा 2' को 2022 में रिलीज़ किया जाएगा. क्योंकि फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग पहले ही हो चुकी थी. तभी KGF 2 रिलीज़ हुई. उसके बाद मेकर्स ने 'पुष्पा 2' को दोबारा से शूट किया. शायद 'पुष्पा 2' के कुछ हिस्से KGF 2 से मिलते-जुलते थे. हालांकि बाद में फिल्म के डायरेक्टर ने कहा कि KGF 2 की वजह से उन्होंने अपनी पिक्चर रीशूट नहीं की है. वो चाहते थे कि दर्शकों को पूरी तरह से संतुष्ट किया जाए. इसलिए उन्होंने फिल्म के सभी सीक्वेंस को फ्रेश तरीके से फिल्माया.
बताया जा रहा है कि 'पुष्पा 2' के अधिकतर हिस्सों की शूटिंग हो चुकी है. मगर काम अभी पूरा नहीं हुआ है. मेकर्स किसी किस्म की जल्दबाज़ी नहीं करना चाहते. इसलिए उन्होंने फिल्म को पूरा करने के लिए बकायदा एक साल का समय लिया है. वो अपनी पिक्चर 15 अगस्त, 2024 को रिलीज़ करेंगे. 15 अगस्त को गुरुवार पड़ रहा है. ऐसे में फिल्म का चार दिन लंबा एक्सटेंडेड वीकेंड मिल जाएगा.
दिक्कत ये है कि इसी तारीख के लिए रोहित शेट्टी की 'सिंघम 3' भी शेड्यूल्ड है. रोहित बता चुके हैं कि ये उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है. इसे बड़े बजट और भयंकर स्केल पर बनाया जा रहा है. प्लस उन्होंने अपनी पिक्चर में तकरीबन आधी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कास्ट कर लिया है. 'सिंघम 3' में अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और टाइगर श्रॉफ जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं. ये तो प्राइमरी कास्ट हो गई. बाकी रोहित शेट्टी की कॉमेडी गैंग भी इस फिल्म का हिस्सा होगी.
वहीं 'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल तो होंगे ही. उनके साथ साई पल्लवी, जगपति बाबू और प्रकाश राज भी जुड़ेंगे. ‘पुष्पा- द राइज़’ के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है. वो ये अवॉर्ड पाने वाले पहले तेलुगु एक्टर हैं. ख़ैर, 'पुष्पा 2' को 'रंगस्थलम' फेम सुकुमार डायरेक्ट कर रहे हैं.
वीडियो: अल्लू अर्जुन, पुष्पा 2 के बाद त्रिविक्रम के साथ AA22 शुरू करेंगे, जिसका बजट 1200 करोड़ बताया जा रहा है