The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Allu Arjun Pushpa 2 Sandhya Theatre Case A letter from Chikkadapalli Police goes viral

क्या अल्लू अर्जुन फिर से जेल जाएंगे? पुलिस का ये लेटर उनकी मुश्किल बढ़ा देगा

Sandhya Theatre के बाहर हुई भगदड़ के मामले में Allu Arjun को कस्टडी में लिया गया था.

Advertisement
allu arjun, pushpa 2 letter sandhya theatre
अल्लू अर्जुन को 13 दिसम्बर को कस्टडी में लिया गया था.
pic
यमन
17 दिसंबर 2024 (Published: 01:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sandhya Theatre वाले केस में 13 दिसम्बर को Allu Arjun को कस्टडी में लिया गया था. उसके बाद उन्हें अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया. लेकिन अब एक लेटर वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि उसकी वजह से अल्लू अर्जुन की मुश्किल बढ़ सकती है और उन्हें फिर से जेल भी जाना पड़ सकता है. सोशल मीडिया पर एक लेटर की फोटो शेयर की जा रही है. बताया जा रहा है कि ये पुलिस की तरफ से जारी किया गया था जहां उन्होंने लिखा कि सुरक्षा कारणों के चलते ‘पुष्पा 2’ के स्टार्स को थिएटर नहीं आना चाहिए. Deccan Chronicle में छपी रिपोर्ट के मुताबिक चिकड़पल्ली पुलिस स्टेशन ने ये लेटर जारी किया था. लेटर में लिखा है कि संध्या थिएटर में एक ही एंट्री गेट है. इसलिए अगर कोई सेलेब्रिटी आते हैं तो भीड़ को कंट्रोल करना बहुत मुश्किल होगा. लेटर के अंत में लिखा कि 04 दिसम्बर को फिल्म की टीम को वहां नहीं आना चाहिए. 

अगर ये लेटर सही है तो अल्लू अर्जुन की मुश्किल बढ़ सकती है. वो अभी 12 जनवरी तक जमानत पर हैं. अगर ये साबित हो जाता है कि उनकी टीम ने पुलिस की सलाह को नज़रअंदाज़ किया तो उन के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.       

chikkadapally letter allu arjun
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लेटर की फोटो. 

दरअसल, 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर शो के दौरान भगदड़ गई थी. इसी भगदड़ में दम घुटने से रेवती नाम एक महिला की मौत हो गई थी. इस मामले में अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और सिनेमाघर मैनेजमेंट के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इसी सिलसिले में अल्लू अर्जुन को शुक्रवार सुबह उनके घर से गिरफ़्तार कर लिया गया. इसके बाद उन्हें निचली अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. 

इसके बाद अल्लू अर्जुन ने हाईकोर्ट में अपील की थी. शुक्रवार को हाई कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी. हाई कोर्ट ने कहा कि भगदड़ की घटना के लिए एक्टर को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है क्योंकि वे जरूरी अनुमति के बाद मूवी के प्रीमियर में गए थे. अल्लू अर्जुन को ये अंतरिम जमानत चार हफ्तों के लिए मिली है. हाई कोर्ट ने उन्हें 50 हजार रुपये का निजी बॉन्ड जमा करने का आदेश दिया है.
04 दिसम्बर को हुई भगदड़ में रेवती की मौत हो गई थी. श्री तेज नाम के एक बच्चा भी घायल हुआ था. वो अभी वेंटीलेटर सपोर्ट पर है. अल्लू अर्जुन से पूछा गया था कि वो उस बच्चे से मिलने क्यों नहीं पहुंचे. इस पर उन्होंने स्टेटमेंट रिलीज़ किया था,   

मैं श्री तेज के लिए बेहद चिंतित हूं, जो उस घटना के बाद से लगातार मेडिकल केयर में हैं. चल रही कानूनी कार्रवाई की वजह से मुझे उनसे या उनके परिवार से मिलने से मना किया गया है. मेरी प्रार्थनाएं उनके साथ है और मैं उनकी मेडिकल और पारिवारिक ज़रूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी लेता हूं. मैं उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं और जल्द से जल्द उनसे और उनके परिवार से मिलना चाहता हूं.

अल्लू अर्जुन ने रेवती के परिवार को भी 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी. 
 

वीडियो: अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद क्यों वायरल हुआ 'फ्लावर नहीं, फायर है मैं' डायलॉग?

Advertisement