अल्का याग्निक ने बताया, जब 'ताल' का गाना गाने गई थी उन्हें सारी रात मच्छरों ने नोच खाया!
Alka Yagnik डायरेक्टर Subhash Ghai की फिल्म Taal के गाने रिकॉर्ड करने चेन्नई पहुंची थीं. लेकिन AR Rahman रात दो बजे तक स्टूडियो पहुंचे ही नहीं.
Advertisement
Taal फिल्म को रिलीज़ हुए 25 साल पूरे होने वाले हैं. जितना इस फिल्म को पसंद किया गया उतने ही इसके गाने को भी लोगों ने बहुत प्यार दिया. लोग आज भी इसके गाने सुनते हैं. इन गानों को ऑस्कर विनर AR Rahman ने कंपोज़ किया था. फिल्म का टाइटल ट्रैक Alka Yagnik ने गाया था. अब एक इंटरव्यू में अल्का ने रहमान के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने झूले में बैठकर रात दो बजे तक रहमान का इंतज़ार किया. कैसे पूरी रात मच्छरों ने उन्हें काटा और क्यों अल्का ने ‘ताल’ के लिए आवाज़ देने से मना कर दिया था. देखें वीडियो.