The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Akshay Kumar speaks about working with Pushpa fame superstar Allu Arjun in his recent interview

अक्षय कुमार और अल्लू अर्जुन साथ काम करने जा रहे हैं!

अक्षय कुमार ने हालिया इंटरव्यू में कहा कि वो अल्लू अर्जुन के साथ काम करना चाहते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि देश की सभी फिल्म इंडस्ट्रीज़ को एक साथ आकर पूरे देश की ऑडियंस के लिए फिल्म बनानी चाहिए.

Advertisement
Akshay-kumar-allu-arjun
'सम्राट पृथ्वीराज' के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार. दूसरी तरफ फिल्म 'पुष्पा' के एक सीन में अल्लू अर्जुन.
pic
श्वेतांक
2 जून 2022 (Updated: 2 जून 2022, 09:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अक्षय कुमार की नई फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में इंटरव्यूज़ का दौर चल रहा है. अपने हालिया मीडिया इंटरैक्शन में अक्षय ने कहा है कि वो अल्लू अर्जुन के साथ काम करना चाहते हैं. हालांकि अक्षय की इस बात का संदर्भ कुछ और था. इसलिए इसे खबर की तरह नहीं, बातचीत के हिस्से के तौर पर देखना जाना चाहिए.

एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार से पूछा गया कि साउथ की फिल्में, हिंदी फिल्मों से बेहतर बिज़नेस कर रही हैं. इस पर अक्षय का क्या सोचना है. अक्षय ने उन्हें रोकते हुए कहा-

''प्लीज़ देश में फूट डालो राज करो वाला माहौल मत बनाइए. साउथ और नॉर्थ कुछ नहीं होता है. हम सब एक इंडस्ट्री हैं. अब समय आ गया है कि सभी इंडस्ट्रीज़ को एक साथ मिलकर भारतीय दर्शकों के लिए फिल्म बनानी चाहिए. अल्लू अर्जुन को जल्दी मेरे साथ काम करना चाहिए. और मैं किसी साउथ एक्टर के साथ काम करूंगा. हमें ऐसे ही आगे बढ़ना होगा.'' 

यानी अक्षय आगे के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीज़र बता रहे थे. ये तो हो गई आज की बात. एक-दो रोज़ पहले अक्षय ने ANI को इंटरव्यू दिया. यहां उन्होंने कह दिया कि हमारे स्कूल के किताबों में भारत के राजाओं के बारे में कम चीज़ें लिखी हुई हैं. उन्होंने कहा-  

''हमारे राजाओं के बारे में हमारी इतिहास की किताबों में लिखने वाला कोई नहीं है. मैं शिक्षा मंत्री से इस बात की अपील करता हूं कि इस विषय पर संज्ञान लें, और देखें कि क्या इसे बदला जा सकता है. मैं ऐसा नहीं कह रहा कि हमें मुगलों के बारे में पता नहीं होना चाहिए. लेकिन हमारे राजाओं के बारे में भी बराबरी से पता होना चाहिए.''

अक्षय के इस बयान में कितनी सच्चाई है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें. उनके इस बयान पर सोशल मीडिया भड़क पड़ा. लोग अक्षय को NCERT की किताबें भिजवाने की मांग करने लगे. लोग उन्हें टैग कर-करके किताबों के चैप्टर्स की फोटो शेयर करने लगे.

अक्षय आखिरी बार 'बच्चन पांडे' में दिखाई दिए थे. फिल्म डूब गई. अक्षय ने खुद स्वीकार किया कि 'द कश्मीर फाइल्स' उनकी 'बच्चन पांडे' को खा गई. अब उनकी 'सम्राट पृथ्वीराज' आ रही है, जिसका नाम पहले सिर्फ 'पृथ्वीराज' था. इस फिल्म में अक्षय के साथ संजय दत्त, मानुषी छिल्लर, सोनू सूद और मानव विज जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं. 

वीडियो देखें:

Advertisement