The Lallantop
Advertisement

अक्षय कुमार के 'महाकाल चलो...' गाने पर अब क्या बवाल हो गया!

Akshay Kumar का Mahakal Chalo के कुछ सीन्स पर आपत्ति जताई जा रही है.

Advertisement
akshay kumar Mahakal Chalo song
वैसे लोगों को ये गाना पसंद भी आ रहा है.
pic
मेघना
19 फ़रवरी 2025 (Published: 03:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Akshay Kumar का नया गाना Mahakal Chalo रिलीज़ हुआ है और रिलीज़ होते ही इस गाने को लेकर बवाल चालू हो गया. Palash Sen के इस गाने को अक्षय कुमार ने आवाज़ भी दी है. शिवरात्री से ठीक पहले रिलीज़ किए गए इस गाने पर अब बहस हो रही है. लोगों का कहना है कि भक्ति के सम्मान के खिलाफ है. इससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है. क्या है पूरा मसला, आइए बताते हैं -

दरअसल 18 फरवरी को अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो सॉन्ग शेयर किया. इसका टाइटल है महाकाल चलो. इसमें पलाश सेन और विक्रम मोंट्रो भी नज़र आ रहे है. इस गाने में उज्जैन के महाकाल मंदिर दिखाया गया है. गाने के ही एक सीन में अक्षय शिवलिंग से सटे बैठे दिख रहे हैं. फिर शिवलिंग पर तरह-तरह की चीज़ें चढ़ाई जा रही हैं. जो अक्षय पर भी गिरती हुई दिख रही हैं. महाकाल मंदिर के अखिल भारतीय पुजारी महासंघ ने गाने में अक्षय के द्वारा शिवलिंग पकड़े जाने पर आपत्ति जताई जा रही है.

ज़ी न्यूज़ की रिपोर्ट से बात करते हुए भारतीय पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पुजानी का कहना है कि गाना अपने आप में अच्छा है मगर इसके कुछ विज़ुअल्स ठीक नहीं. गाने में अक्षय शिवलिंग से लिपटे हैं. अभिषेक के दौरान शिवलिंग से लिपटे इंसान पर भी पंचामृत चढ़ाया जाता है जो गलत है. उन्होंने ये भी कहा कि सिर्फ महाकाल ही एक ऐसा मंदिर हैं जहां शिवलिंग पर भस्म चढ़ाई जाती है. इसके अलावा और कहीं नहीं. मगर गाने के मेकर्स ने एक स्टूडियो में शिवलिंग बनाया और उसपर भस्म चढ़ाया है, खुद पर भी भस्म चढ़ाए जाने का सीन दिखाना गलत है.

पलाश सेन ने अक्षय के साथ इस कोलौबरेशन को लेकर बात की थी.उन्होने कहा कि वो रियल लाइफ में हेरा-फेरी वाले अपने किरदार से बिल्कुल अलग हैं. साथ ही कहा कि अक्षय पूरी डेडिकेशन के साथ काम करते हैं. वैसे, अक्षय के महाकाल चलो गाने को यू-ट्यूब पर अब तक सात लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. पिछले साल भी शिवरात्रि से पहले अक्षय ने शंभु नाम का एक गाना रिलीज़ किया था. उस वक्त भी गाने को बहुत पसंद किया गया था.

वीडियो: अक्षय कुमारी की 'केसरी चेप्टर 2' के पोस्टपोन होने से पूरी इंडस्ट्री हिल गई!

Advertisement