The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Akshay Kumar, R Madhavan, and Ananya Panday starrer Kesari Chapter 2 Day sees a jump of 844 percent in one day the cinema show

अक्षय कुमार की 'केसरी 2' की एडवांस बुकिंग में 844.44% का उछाल

बीते एक दिन में 'केसरी 2' ने 85 लाख रुपये कमा लिए हैं.

Advertisement
akshay kumar
'केसरी 2' कल यानी 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
pic
गरिमा बुधानी
17 अप्रैल 2025 (Published: 06:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Phule पर Anurag Kashyap  ने सेंसर बोर्ड को झाड़ा, Akshay Kumar की Kesari 2 की Advance Booking में ज़बरदस्त उछाल,  Sanjay Mishra-Neena Gupta की 'वध 2' का शूट पूरा. Cinema की दुनिया से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. लेबनान में क्यों नहीं रिलीज़ होगी 'स्नो वाईट'?

डिज़्नी की फिल्म 'स्नो वाईट' के सीक्वल को लेबनान ने बैन कर दिया है. ये फिल्म वहां के थिएटर्स में रिलीज़ नहीं होगी. गैल गैडोट इस फिल्म में 'ईविल क्वीन' के रोल में हैं. इस वजह से इस फिल्म को लेबनान में बैन कर दिया गया है. ये बैन लेबनान के गृह मंत्री अहमद अल-हज्जार ने लगाया है.

2. 'द लाइफ ऑफ चक' का ट्रेलर आया

फिल्ममेकर माइक फ्लैनगन की फिल्म 'द लाइफ ऑफ चक' का ट्रेलर आ गया है. फिल्म में टॉम हिडलस्टन लीड रोल में हैं. ये स्टीफन किंग की शॉर्ट नोवेल 'द लाइफ ऑफ़ चक' पर बेस्ड है. इसे 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा.

3. 'फुले' पर अनुराग कश्यप ने सेंसर बोर्ड को झाड़ा

प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की फिल्म 'फुले' में सेंसर बोर्ड ने बहुत सारे कट्स बताए हैं. अब फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने एक पोस्ट लिख कर सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने लिखा, "पंजाब 95, तीस, धड़क 2, फुले. मुझे नहीं पता और कितनी फिल्में ब्लॉक्ड हो रखी हैं. जो इस जातिवादी और धर्मवादी सरकार के एजेंडे को दिखाती है. सरकार ने इन फिल्मों को इसलिए बैन किया है कि, वो शीशे में खुद अपनी शक्ल देखकर शर्मिंदा हैं. इतने ज़्यादा शर्मिंदा हैं कि इस बारे में बात ही नहीं कर पा रहे.''

4. संजय मिश्रा-नीना गुप्ता की 'वध 2' का शूट पूरा

संजय गुप्ता और नीना गुप्ता की 'वध 2' का शूट पूरा हो गया है. ये 2022 में आई थ्रिलर फिल्म 'वध' का सीक्वल है. फिल्म को जसपाल सिंह संधू ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को इसी साल रिलीज़ करने का प्लान है. हालांकि मेकर्स ने अभी तक कोई रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं की है.

5. "सिकंदर देखकर सलमान खुद दुखी हो गए होंगे''

बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सलमान खान की फिल्मों पर बात की. उन्होंने कहा, "किसी का भाई किसी की जान और सिकंदर देखने के बाद मैं कह सकता हूं कि ये दोनों फिल्में देखने के बाद सलमान खान खुद खुश नहीं हुए होंगे. जब उन्होंने अपनी पुरानी फिल्मों से इसकी तुलना की होगी तो उन्हें अच्छा नहीं लगा होगा. हो सकता है वो दुनिया को ना बताएं, मगर वो सोचते होंगे कि इससे बेहतर फिल्में करनी चाहिए.''

6. 'केसरी 2' की एडवांस बुकिंग में ज़बरदस्त उछाल!

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, कल सुबह 10 बजे तक फिल्म ने 9 लाख रुपये की टिकटें बिकी थीं. आज यानी 17 अप्रैल को सुबह 10 बजे तक यानी 24 घंटों में फिल्म की कमाई में ज़बरदस्त उछाल आया है. बीते एक दिन में फिल्म ने 85 लाख रुपये कमा लिए हैं. अगर कैलकुलेट करें तो पिछले 24 घंटे में फिल्म की एडवांस बुकिंग से हुई कमाई में 844.44% बढ़ोतरी हुई है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे लीड रोल्स में हैं. ये फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है.
 

वीडियो: डिप्रेशन, केसरी और बैटल ऑफ सारागढ़ी पर रणदीप ने क्या बताया?

Advertisement