The Lallantop
Advertisement

अक्षय की 'केसरी 2' ने तीसरे दिन कमाई की रफ्तार पकड़ी, फिर भी 'स्कोयफोर्स' से पिछड़ गई

शुरुआती दो दिन सुस्त रही Akshay Kumar की Kesari 2 ने तीसरे दिन सबको चौंकाया. ट्रेड के मुताबिक ये फिल्म जा सकती है 100 करोड़ के पार.

Advertisement
Akshay kumar, Kesari 2,
रघु पलट और पुष्पा पलट की किताब 'द केस दैट शुक द एम्पायर' पर आधारित है 'केसरी 2'.
pic
अंकिता जोशी
21 अप्रैल 2025 (Published: 01:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Akshay Kumar की Kesari 2 का प्रदर्शन पहले और दूसरे दिन तो कमज़ोर रहा. मगर तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है. अक्षय कुमार, R Madhavan और Ananya Panday की ये पीरियड ड्रामा फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बना रही है. तीन दिन में फिल्म ने देशभर से 29.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इसने 2025 में अब तक रिलीज़ हुई 11 फिल्मों को पछाड़ दिया है. हालांकि तीन दिन में 'केसरी' ने जो कमाई की थी, उसके आधे तक भी ये नहीं पहुंच पाई है. 

हालांकि शुरुआती दो दिन के मुकाबले ये बेहतर प्रदर्शन कर रही है. अक्षय की इस फिल्म की तीन दिनों की कमाई आप क्रमवार तरीके से नीचे देख सकते हैं- 

शुक्रवार- 7.84 करोड़ रुपए 
शनिवार- 10.08 करोड़ रुपए 
रविवार- 12.25 करोड़ रुपए

टोटल- 29.75 करोड़ रुपए 

जिस हिसाब से ‘केसरी 2’ ने रफ्तार पकड़ी है, उसे देख उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म भी 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लेगी.

हालांकि ‘केसरी 2’ की कमाई अक्षय की पिछली फिल्म ‘स्कायफोर्स’ से कमज़ोर चल रही है. ‘स्कायफोर्स’ ने शुरुआती तीन दिनों में ‘केसरी 2’ से दोगुनी यानी 60 करोड़ रुपए की कमाई की थी. उससे पहले अक्षय की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘सरफिरा’ भी तीन दिनों में 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई थीं.

वहीं, 2019 में आई ‘केसरी’ के पहले चैप्टर की बात करें, तो उसने पहले वीकेंड पर 56.56 करोड़ रुपए कमाए थे. इंडिया में इसने लाइफटाइम 150 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की थी. वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 207 करोड़ रुपए रहा था. बहरहाल, रविवार का दिन अक्षय कुमार के लिए उम्मीदें लेकर आया. तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को सबसे ज़्यादा फायदा दिल्ली, NCR, बेंगलुरु, पुणे और मुंबई के मार्केट से मिल रहा है. ऊपर से फिल्म को ऑडियंस से पॉज़िटिव वर्ड ऑफ माउथ भी मिला. यही रिस्पॉन्स अब फिल्म के कलेक्शन में भी ट्रांसलेट होने लगा है. अब देखना होगा कि सोमवार को फिल्म की पकड़ कितनी मजबूत रहती है. उससे ही ये तय होगा कि ‘केसरी 2’ का लाइफटाइम कलेक्शन क्या रहता है.   

'केसरी 2', रघु पलट और पुष्पा पलट की किताब 'द केस दैट शुक द एम्पायर' पर आधारित है. करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन में बनी 'केसरी 2’ के पास अगले दो हफ्ते की विंडो खाली है. याने आनेवाले दो हफ्तों तक कोई बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही है. अजय देवगन की ‘रेड 2’ 01 मई को सिनेमाघरों में उतरेगी. फिल्म उससे पहले कमाई का अच्छा आंकड़ा दर्ज कर सकती है. हालांकि ये उतना भी आसान नहीं रहने वाला. वजह ये है कि सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ सिनेमाघरों में लगी हुई है. ये फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज़ हुई थी और अब भी सही कमाई कर रही है. तरण आदर्श ने बताया कि ‘जाट’ ने 19 अप्रैल को 3.90 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म अब तक 70 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है.

वीडियो: अक्षय कुमार की 'केसरी 2' के गाने 'शेरा उठ जरा' की क्या कहानी है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement