The Lallantop
Advertisement

अक्षय से लेकर अनुष्का तक, मुंबई पुलिस का 'खजाना' भरने वालों की लिस्ट लंबी है...

हालिया रिपोर्ट में पता चला है कि मुंबई पुलिस फाउंडेशन में कई ऐसे लोगों ने पैसे डोनेट किए, जिनके खिलाफ मुंबई पुलिस में कोई मामला चल रहा था. जानिए इस फंड में किन एक्टर्स ने कितने पैसे डोनेट किए.

Advertisement
akshay kumar, sooryavanshi,
अक्षय कुमार ने 'सूर्यवंशी' में एक पुलिसवाले का रोल किया था.
pic
श्वेतांक
2 जनवरी 2024 (Updated: 2 जनवरी 2024, 07:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पिछले तीन सालों में मुंबई पुलिस को 25.49 करोड़ रुपए डोनेशन में मिले हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस फाउंडेशन (MPF) में ये रकम किन्होंने और कब डाली, ये जानकारी RTI की मदद से मिली है. इसमें एक झोल सामने आया है. वो ये कि MPF में कई ऐसे लोगों ने पैसे दान किए, जिनके खिलाफ मुंबई पुलिस में कोई केस चल रहा था. या उन लोगों के नाम मुंबई पुलिस की दायर की गई चार्जशीट में दर्ज़ थे. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. इंट्रस्टिंग बात ये कि इस फंड में अब तक सबसे ज़्यादा पैसे Akshay Kumar ने डोनेट किए हैं.

अक्षय कुमार ने कोविड-19 पैंडेमिक के दौरान अप्रैल, 2020 में मुंबई पुलिस फंड में 2 करोड़ रुपए डोनेट किए. हालांकि उनका पुलिस में कोई मामला नहीं चल रहा था. मगर वो उन दिनों 'सूर्यवंशी' नाम की एक फिल्म में काम कर रहे थे. इस फिल्म में उनका रोल एक पुलिसवाले का था.

# 'सूर्यवंशी' समेत कई पुलिसिया फिल्में बना चुके रोहित शेट्टी ने 2022 में इस फंड में 50 लाख रुपए डाले. 
# 6 मई, 2020 में अनुष्का शर्मा ने MPF में 2 लाख रुपए डोनेट किए. 
# 2 मई, 2020 को टाइगर श्रॉफ ने मुंबई पुलिस फंड में 2.5 लाख रुपए जमा करवाए
# 30 अप्रैल, 2020 को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने इस फंड में 15 लाख रुपए डोनेट किए. 
# 27 अप्रैल, 2020 को कुमार और रमेश तौरानी की टिप्स इंडस्ट्रीज़ ने इस फंड में 2 लाख रुपए जमा करवाए. 
# मैडॉक फिल्म्स के कर्ता-धर्ता दिनेश विजन ने MPF में 15 लाख रुपए डोनेट किए

3 जून, 2021 को मुंबई पुलिस IPC की धारा 188 और 34 के तहत टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी को बुक किया. उन पर लॉकडाउन के नियम तोड़ने के आरोप लगे थे. मुंबई पुलिस ने बकायदा इस मामले में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया. मगर उन्होंने टाइगर और दिशा का नाम नहीं लिया. मुंबई पुलिस ने लिखा-

"वायरस के खिलाफ चल रहे इस 'वॉर' में 'मलंग' होकर बांद्रा की सड़कों पर घूमना दो एक्टर्स को भारी पड़ गया. क्योंकि उन्हें IPC की धारा 188 और 34 के तहत बुक कर लिया गया. हम सभी मुंबईवासियों से गुज़ारिश करते हैं कि ग़ैर-ज़रूरी 'हीरोपंती' से बचें, जो कोविड-19 वायरस के खिलाफ हमारी सुरक्षा को खतरे में डाल सकती है."   

हालांकि टाइगर और दिशा के खिलाफ जो मामला दर्ज़ किया गया, वो MPF में उनके डोनेशन के एक साल बाद की बात है.

न्यूयॉर्क सिटी पुलिस फॉउंडेशन की तर्ज पर 2018 में मुंबई पुलिस फाउंडेशन शुरू किया गया. मुंबई पुलिस को सबसे ज्यादा दान 2020 में मिला. कोविड-19 और लॉकडाउन के दौरान पुलिस आगे बढ़कर जनता की सुरक्षा के लिए काम कर रही थी. इसलिए इस साल MPF में 15.87 करोड़ रुपए का डोनेशन आया. 2021 में 9.08 करोड़ रुपये और 2022 में करीब 52 लाख रुपये दान में मिले. 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement