आनंद एल राय के साथ फिर काम करने के लिए अक्षय कुमार ने ये शर्त रखी है
नीचे खबरों में पढ़िए सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घरवालों ने किसके खिलाफ FIR करवाई और मलयालम फिल्म 'अंगामली डायरीज़' का हिंदी अडैप्टेशन अनाउंस हो गया है.

सिनेमा के अपडेट्स आपको नीचे पढ़ने को मिल जाएंगी. आज की खबरों में पढ़िए सिद्धू मूसेवाला के घरवालों ने किन पर और क्यों करवाई FIR, अक्षय कुमार ने आनंद एल. राय के साथ फिर से काम करने के लिए कौन सी शर्त रखी है.
# केट विंस्लेट HBO के शो 'ट्रस्ट' में दिखेंगी
'टाइटैनिक' फेम एक्ट्रेस केट विंस्लेट HBO के शो 'ट्रस्ट' में दिखाई देने वाली हैं. केट इस सीरीज़ को प्रड्यूस भी करेंगी. कहानी Hernan Diaz की सेम नेम से आई नॉवेल पर बेस्ड होगी.
# जॉर्ज क्लूनी की 'टिकट टू पैराडाइज़' का ट्रेलर आया
जॉर्ज क्लूनी और जूलिया रॉबर्ट्स की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'टिकट टू पैराडाइज़' का ट्रेलर आ गया. कहानी एक कपल की होगी जो अपनी बेटी को शादी करने से रोकना चाहते हैं.
मूवी 21 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.
# सिद्धू मूसेवाला के घरवालों ने करवाई FIR
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घरवालों ने SYL गाने को लीक करने वाले शख्स के खिलाफ FIR करवाई थी. पुलिस ने आरोपी को पकड़ भी लिया था. बाद में सिद्धू की मां ने आरोपी को माफ कर दिया. सिद्धू मूसेवाला के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार के लिए आरोपी का माफ कर दिया गया है मगर आगे से किसी ने भी सिद्धू मूसेवाला के काम को लीक किया तो उसके खिलाफ लीगल एक्शन्स लिए जाएंगे.
# 'अंगामली डायरीज़' का हिंदी अडैप्टेशन अनाउंस
मलयालम फिल्म 'अंगामली डायरीज़' का हिंदी अडैप्टेशन अनाउंस हो गया है. 'राम सेतु' बनाने वाली एबेडेंटिया एंटरटेनमेंट ने इस हिंदी रीमेक की अनाउंसमेंट की है.
इस फिल्म से 'कैथी वाले' एक्टर अर्जुन दास अपना हिंदी डेब्यू करने जा रहे हैं.
# आनंद संग काम करने के लिए अक्षय ने रखी शर्त
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'रक्षाबंधन' के डायरेक्टर हैं आनंद एल. राय. जिन्होंने 'अतरंगी रे' भी बनाई थी. मगर अब अक्षय ने आनंद के साथ वापिस से काम करने के लिए एक शर्त रख दी है. एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए अक्षय ने कहा कि उन्होंने आनंद एल. राय के साथ दो फिल्में की. वो उनके साथ एक और फिल्म करेंगे लेकिन सिर्फ तब, जब उनकी आने वाली फिल्म 'रक्षाबंधन' अच्छा वर्क करेगी.
# 'घोस्ट बस्टर आफ्टरलाइफ' सीक्वल की रिलीज़ डेट आई
'घोस्टबस्टर' फिल्म की अगली किश्त 20 दिसंबर, 2023 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी. जेसन रिटमैन के डायरेक्शन में बनी इस सीक्वल में Bill Murray नज़र आ सकते हैं. साल 2021 में आई 'घोस्ट बस्टर आफ्टरलाइफ' ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी.