जब फिल्मों में रोल पाने के लिए नाग-नागिन तो क्या चिड़िया, बाघ और मक्खी तक बन गए ये सुपरस्टार्स
अर्जुन कपूर अगली फिल्म में मगरमच्छ के रोल में दिख सकते हैं.

अर्जुन कपूर की अगली फिल्म कोई लव स्टोरी या कॉमेडी नहीं एक क्रीचर वाली फिल्म होगी. मतलब इसकी कहानी मगरमच्छों के आसपास घूमती नजर आएगी. कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अर्जुन कपूर खुद मगरमच्छ बनेंगे. और इसके लिए बड़े लेवल पर वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा. उन्हें फिल्म के लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

अर्जुन कपूर ने रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन-7' होस्ट किया था.
नेहा राकेश ने इसकी कहानी लिखी है और वही फिल्म डायरेक्ट कर रही हैं. रॉ़नी स्क्रूवाला का प्रोडक्शन हाउस इसमें पैसे लगा रहा है. अर्जुन के अलावा राणा दग्गुबाती और रकुल प्रीत सिंह भी फिल्म में नजर आ सकते हैं.
खैर, बॉलीवुड इस जोनर पर फिल्में बनाता रहा है. 'जुनून' से लेकर 'मक्खी' और '2.0' ऐसी कई मूवीज आईं, जिनमें अच्छे-खासे हीरो-हिरोइन देखते-देखते सांप, बिच्छू या मक्खी बन गए. नीचे हम ऐसी ही 7 फिल्मों पर बात कर रहे हैं.
1. 'जुनून'- राहुल रॉय
फिल्म 1992 में आई थी. राहुल रॉय हीरो थे और पूजा भट्ट हिरोइन. फिल्म में राहुल रॉय के साथ दिक्कत ये थी कि वो अमावस की रात में बाघ बन जाते थे. उनके दांत, स्किन, नाक और पूरी बॉडी ही चेंज हो जाती थी. फिर हिरोइन को भी एक दिन सच्चाई पता चल जाती है. अब वो ठहरी इंसान. प्यार-मोहब्बत से ज्यादा जान प्यारी है. वो हीरो से दूरी बनाने लगती है. लेकिन बाघ रूपी हीरो फिर भी उसके चक्कर में पड़ा रहता है. फिर आखिरी में क्या होता है? हम नहीं बताएंगे. उसके लिए फिल्म देखिए. एंड तक.
2. 'जानी दुश्मन : एक अनोखी कहानी'- अरमान कोहली, मनीषा कोईराला
देश में कुछ ऐतिहासिक बुरी फिल्में बनीं हैं. उनमें से एक है 'जानी-दुश्मन'. खैर, कहानी पर बात करते हैं. अरमान कोहली फिल्म में एंग्री यंग इच्छाधारी नाग बने थे. जो सिचुएशन के हिसाब से इंसान बन जाता है. मनीषा कोईराला यानी 'वसुंधरा' पिछले जन्म में उनकी नागिन प्रेमिका होती हैं. दो लड़के 'वसुंधरा' का रेप कर देते हैं. जिसके बाद नाग बने अरमान कोहली एक-एक कर फिल्म के एक दर्जन एक्टर्स से बदला लेने लगते हैं. फिल्म बेहद बुरी थी. और वीएफएक्स उससे भी ज्यादा बुरे.
3. 'नगीना'- श्रीदेवी
1986 में आई 'नगीना' वो फिल्म है, जिससे बेहतर नाग-नागिन वाली फिल्म और नागिन हिंदी सिनेमा को आजतक नहीं मिली. एकदम डीसेंट सी दिखने वाली नागिन. जो बीन की आवाज सुनते ही अपने असल रूप में आ जाती है. श्रीदेवी एक नागिन होती हैं, जो अपने नाग पति की मौत का बदला लेने के लिए राजीव (ऋषि कपूर) की जिंदगी में आती हैं. फिल्म में उनकी एक्टिंग, उनका डांस, उनकी ड्रेस और सबसे बढ़कर उनके एक्सप्रेशंस थे.
4. 'नायक'- अमरीश पुरी
अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, अमरीश पुरी की 'नायक' पॉलिटिकल ड्रामा थी. फिल्म में अमरीश पुरी प्रधानमंत्री बने थे. जो एक पत्रकार के सवालों से खीजकर उसे एक दिन के लिए देश चलाकर दिखाने का ओपन चैलेंज देते हैं. दोनों में भयंकर ठन जाती है. खैर, मेन बात ये है कि फिल्म में एक गाना है, 'सइयां पकड़ बइयां', जिसमें अमरीश पुरी इंसान से अजगर बन जाते हैं. जो अनिल कपूर, रानी मुखर्जी को जिंदा निगलने की कोशिश करते हैं. गाने के अंदर सौरभ शुक्ला और जॉनी लीवर भी सांप बन जाते हैं. लेकिन वो रिवेंज के लिए सांप नहीं बनते बल्कि गाना इंजॉय करते हैं. और हीरो-हिरोइन के साथ जमकर ठुमके लगाते हैं.
5. 'क्रिश 3'- कंगना रनौत
'कोई मिल गया' और 'कृष' के बाद आई 'कृष 3' की कहानी पिछली दो फिल्मों से कुछ ज्यादा ही आगे निकल चुकी थी. मतलब क्रीचर वगैरह ने एंट्री ले ली थी. फिल्म में रितिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे. कंगना रनौत का रोल फिल्म में केट विमेन टाइप का था. जो हीरो को अपने जाल में फंसाने के लिए लड़की बन जाती हैं.
6. 'मक्खी'- नानी
तेलुगू भाषा में बनी फिल्म 'ईगा' के हिंदी वर्जन को 'मक्खी' के नाम से रिलीज किया गया था. फिल्म में नानी, सुदीप और समांथा लीड रोल में थे. कहानी ये है कि विलेन बने सुदीप हिरोइन को पाने के चक्कर में उसके प्रेमी की नानी को मरवा देते हैं. असली कहानी इसके बाद शुरू होती है. हीरो फट से अगला जन्म लेकर मक्खी बन जाता है और प्रेमिका को विलेन से बचाता भी है. मक्खी होने के बावजूद हीरो डांस, एक्शन, कॉमेडी और रोमांस करता है.
7. '2.0'- अक्षय कुमार
'2.0' की में अक्षय कुमार ने फिल्म में 'पक्षिराजन' का रोल किया था. कहानी ये होती है कि 'ऑर्निथोलॉजिस्ट वसीरगन' यानी रजनीकांत को लगता है कि शहर में बढ़ते फोन्स की वजह से पक्षियों की मौत हो रही है. ऐसे में 'पक्षिराजन' यानी विशालकाय चिड़िया लोगों के हाथों से उनके फोन स्नैच करने लगती है. ताकि पृथ्वी से पक्षियों को खत्म होने से बचाया जा सके. अक्षय इंसान से चिड़िया और चिड़िया से इंसान बनकर लोगों को सबक सिखाते हैं.
Video : घटिया बात में अक्षय कुमार को सपोर्ट करके सोनाक्षी सिन्हा खुद ही घिर गईं