The Lallantop
Advertisement

विकी कौशल की 'छावा' के लिए वॉइस ओवर करेंगे अजय देवगन

खबरें ये भी हैं कि फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के रोल में अक्षय कुमार का कैमियो हो सकता है.

Advertisement
Chhava
'छावा' ने एडवांस बुकिंग से करीब 4.21 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
pic
गरिमा बुधानी
11 फ़रवरी 2025 (Published: 07:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Christopher Nolan की Interstellar ने री-रिलीज़ में तोड़ा रिकॉर्ड, Ben Affleck की थ्रिलर में Kerry Washington, Vicky Kaushal की Chhava में Ajay Devgn का वॉइस ओवर. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. नोलन की 'इंटरस्टेलर' ने री-रिलीज़ में तोड़ा रिकॉर्ड

क्रिस्टोफर नोलन की 'इंटरस्टेलर' 7 फ़रवरी को भारत में री-रिलीज़ हुई. इसे IMAX और 2 D दोनों में रिलीज़ किया गया. अब वॉर्नर ब्रदर्स ने बताया है कि फिल्म भारत में IMAX में री रिलीज़ पर सबसे ज्यादा ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने पहले दिन 2.5 करोड़ रुपये कमाए और 4 दिनों में इसकी कमाई 11.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. ये भारत में री-रिलीज़ होकर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है.

2. बेन एफ्लेक की थ्रिलर फिल्म में केरी वॉशिंगटन

बेन एफ्लेक नेटफ्लिक्स के लिए एक थ्रिलर फिल्म बना रहे हैं. नाम है 'एनिमल्स'. बेन एफ्लेक और गिलियन एंडरसन के साथ अब इस फिल्म से केरी वॉशिंगटन और स्टीवन यून भी जुड़ गए हैं. फिल्म का शूट अप्रैल से शुरू होगा.

3. 'सनम तेरी कसम' के दूसरे पार्ट पर अपडेट आया

हर्षवर्धन राणे की फिल्म 'सनम तेरी कसम' सिनेमाघरों में री-रिलीज़ हुई है. बढ़िया कमाई कर रही है. अब मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट पर बात की है. इंडिया फोरम से बात करते हुए फिल्म की डायरेक्टर जोड़ी राधिका राव और विनय सपरू ने बताया कि फिल्म के दूसरे पार्ट की कहानी तैयार है. अभी इसके गानों पर काम चल रहा है. जल्द ही इसे अनाउंस किया जाएगा.  

4. विकी की 'छावा' के लिए वॉइस ओवर करेंगे अजय

पिंकविला की एक रिपोर्ट में बताया गया कि विकी कौशल की फिल्म 'छावा' के लिए अजय देवगन वॉइस ओवर करने वाले हैं. सोर्स ने बताया, "जब लक्ष्मण उतेकर और दिनेश विजन ने अजय से इस बारे में बात की तो वो तुरंत मान गए." फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. खबरें ये भी हैं कि फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के रोल में अक्षय कुमार का कैमियो हो सकता है.

5. विकी की 'छावा' ने एडवांस बुकिंग से इतना कमा लिया

09 फरवरी को विकी कौशल की 'छावा' की एडवांस बुकिंग खुली. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक अब तक 'छावा' की करीब 1.48 लाख टिकट बुक हो चुकी हैं. फिल्म ने एडवांस बुकिंग से करीब 4.21 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. विकी कौशल, रश्मिका मंदन्ना और अक्षय खन्ना की फिल्म 'छावा' छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में लग रही है.

6. जयदीप अहलावत ने 'पाताल लोक' के लिए 20 करोड़ लिए?

कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि जयदीप अहलावत ने 'पाताल लोक' के पहले सीज़न के लिए 40 लाख रुपये की फीस ली थी. वहीं, दूसरे सीज़न के लिए उन्होंने 20 करोड़ रुपये चार्ज किए. बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में जयदीप ने इन ख़बरों को गलत बताया है. उन्होंने कहा, "समय के साथ मेरो फीस ज़रूर बढ़ी है, लेकिन ये सब खबरें गलत हैं."

वीडियो: विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनेगी 'छावा'?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement