The Lallantop
Advertisement

अजय देवगन-तबु की नई फिल्म का प्रमोशन क्यों नहीं हो रहा, डायरेक्टर ने सब बता दिया

Ajay Devgn और Tabu की फिल्म Auron Mein Kahan Dum Tha की फिल्म के सारे गाने रिलीज़ ना करने के पीछे भी एक कहानी है.

Advertisement
 Auron Mein Kahan Dum Tha, ajay devgn, tabu
'औरों में कहां दम था' अजय और तबु की साथ में 10वीं फिल्म है.
pic
शशांक
27 जुलाई 2024 (Published: 07:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ajay Devgn और Tabu की फिल्म Auron Mein Kahan Dum Tha 02 अगस्त को रिलीज़ हो रही है. इसे Neeraj Pandey ने डायरेक्ट किया है. एक फिल्म का जितना ज़ोरों-शोरों से प्रमोशन होता है, ‘औरों में कहां दम था’ में ऐसा नहीं दिखा. नीरज ने इसके पीछे की वजह बताई है. हाल ही में अजय देवगन, तबु और नीरज पांडे ने 'द लल्लनटॉप' से बात की. बातचीत में नीरज ने फिल्म के ट्रेलर और प्रमोशन स्ट्रैटेजी शेयर की. साथ ही फिल्म के सारे गाने ना रिलीज़ करने का कारण भी बताया.

The Lallantop के स्पेशल शो 'सिनेमा अड्डा' में सौरभ द्विवेदी ने पूछा,  “मैंने इस फिल्म का ट्रेलर देखा. मेरी शिकायत ये है कि आपने इसके पूरे गाने रिलीज़ नहीं किए.” इसके जवाब में फिल्म के डायरेक्टर नीरज पांडे ने जवाब दिया, 

एक गाना रहता है, जिसे हमने रिलीज़ कर दिया है. वो पोएट्री है. फुल जूकबॉक्स भी हम ने नहीं निकाला है, क्योंकि ये हमारे प्रमोशन का हिस्सा है. इस फिल्म के बारे में हम लोग बहुत क्लियर थे. हमारी तरफ से इसका बहुत लिमिटेड प्रमोशन होगा. हम चाहते थे कि फिल्म खुद बताए, क्योंकि कहानी बहुत कुछ नहीं है, हमारे पास इसके बारे में इंटरव्यू में बात करने के लिए. 

इसी बीच अजय ने कहा, 

हमें काफी कुछ छुपा कर रखना पड़ रहा है.

बता दें कि फिल्म के गाने मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं. म्यूज़िक एमएम करीम ने दिया है. फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म में अजय के साथ तबु, शांतनु माहेश्वरी, सई मांजरेकर और जिमी शेरगिल जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे. पहले ये फिल्म 05 जुलाई को सिनेमाघरों में उतरने वाली थी. लेकिन बाद में इसे पोस्टपोन कर दिया गया.

 

वीडियो: भोला के बाद अजय देवगन की नई थ्रिलर फिल्म इस गुजराती फिल्म का रीमेक है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement