The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ajay Devgn Son of Sardaar 2 gets multiple actors on the bord including Vijay Raaz, Ravi Kishan

अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' में होंगे 11 कड़क एक्टर्स!

खबर आई थी कि इस बार Son of Sardaar 2 में Ajay Devgn के साथ Sunny Deol भी नज़र आ सकते हैं.

Advertisement
Ajay Devgn, Son Of Sardaar 2
पहली वाली 'सन ऑफ सरदार' 2010 में आई एस.एस. राजामौली की फिल्म 'मर्यादा रमन्ना' की हिंदी रीमेक थी.
pic
मेघना
3 अगस्त 2024 (Published: 04:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ajay Devgn इस साल धड़ा-धड़ फिल्में ला रहे हैं. इस साल अभी तक उनकी तीन फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं. Shaitaan, Maidaan और Auron Mein Kahan Dum Tha. उनकी आगामी फिल्मों की लिस्ट भी लंबी-चौड़ी है. जिसमें सीक्वल्स भी भर-भर कर शामिल हैं. फिर चाहे वो Singham Again हो, De De Pyaar De 2 या Son of Sardaar 2. ताज़ा जानकारी ये है कि 'सन ऑफ सरदार 2' मल्टी स्टारर फिल्म होने वाली है. जिसमें एक नहीं, दो नहीं बल्कि 11 एक्टर्स होंगे.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर विजय कुमार अरोड़ा इस कॉमेडी फ्रेंचाइज़ फिल्म को बनाने में एक रत्ती कसर नहीं छोड़ना चाहते. इसे फुल टू फैमिली एंटरटेनमेंट फिल्म के तौर पर बनाना चाहते हैं. तभी तो अजय देवगन, संजय दत्त और मृणाल ठाकुर के अलावा इसमें 11 नए एक्टर्स का नाम शामिल हो चुका है. पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से खबर चलाई जिसमें बताया गया कि फिल्म में विजय राज, रवि किशन, चंकी पांडे, नीरू बाजवा, दीपर डोबरियाल, कुब्रा सेत, विुंदू दारा सिंह, मुकुल देव, शरत सक्सेना, रोशिनी वालिया और अश्विनी कालसेकर जैसे कलाकार होंगे. जो स्क्रीन पर अपनी कॉमिक टाइमिंग का जादू दिखाएंगे.

रिपोर्ट में बताया गया,

'' 'सन ऑफ सरदार 2' एक मज़बूत फैमिली एंटरटेनर फिल्म है. इसलिए मेकर्स चाह रहे हैं कि इस फिल्म की कास्टिंग तगड़ी हो. अजीबों-गरीब किरदार के साथ इस फिल्म के कैरेक्टर्स कॉमेडी जनरेट करेंगे. मेकर्स ने कैरेक्टर्स के हिसाब से एक्टर्स को कास्ट किया है. अब 2025 इसके पूरे होने की उम्मीद है.''

फिलहाल फिल्म की शूटिंग चालू हो चुकी है. इसे स्कॉटलैंड में शूट किया जा रहा है. पिछले साल खबर आई थी कि इस बार 'सन ऑफ सरदार 2' में अजय देवगन के साथ सनी देओल भी नज़र आ सकते हैं. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 'सन ऑफ सरदार 2' के लिए अजय के साथ-साथ सनी देओल को भी अप्रोच किया गया था. हालांकि सनी ने इस प्रोजेक्ट को हां कहा या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है.

'सन ऑफ सरदार 2' पूरी तरह अजय देवगन की फिल्म होगी. क्योंकि इसके प्रोड्यूसर भी वो खुद हैं. 'सन ऑफ सरदार 2' का सिर्फ टाइटल पुराना होगा. बाकी फिल्म बिल्कुल नए कलेवर के साथ जनता के बीच रखी जाएगी. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सौरभ द्विवेदी को 'फूल और कांटे' वाले बाइक स्टंट पर अजय देवगन ने क्या बताया?

Advertisement