ऋतिक-रणबीर से अहान पांडे की तुलना पर अमीषा पटेल बोलीं- "बाप तो बाप ही रहेगा"
अमीषा पटेल ने कहा कि ऋतिक रोशन अन्य एक्टर्स की तुलना में कहीं आगे हैं.
.webp?width=210)
Saiyaara से ड्रीम डेब्यू करने वाले Ahaan Panday हर तरफ वायरल हो गए हैं. कई जगहों पर उनकी तुलना Hritik Roshan और Ranbir Kapoor से हो रही है. हालांकि रणबीर की पहली फिल्म Saawariya को बॉक्स ऑफिस पर 'सैयारा' जैसी सक्सेस नहीं मिली थी. मगर लोगों ने उन्हें बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार मानना शुरू कर दिया था. वहीं ऋतिक की पहली फिल्म Kaho Naa...Pyaar Hai ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था. अवॉर्ड्स की झड़ी लग गई थी. ऐसे में अहान और उनकी तुलना पर Ameesha Patel ने बात किया है. जो कि ऋतिक की पहली को-स्टार थीं.
अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 'आस्क अमीषा' नाम का सेशन रखा. इसमें वो फैन्स के सवालों के जवाब दे रही थीं. 22 जुलाई को हुए ऐसे ही एक सेशन के दौरान एक यूजर ने उनसे अहान और ऋतिक-रणबीर के बीच हो रही तुलना पर सवाल किया. जवाब में अमीषा ने लिखा,
"मैंने फिल्म (सैयारा) देखी नहीं है. लेकिन मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं. अहान बहुत ही प्रॉमिसिंग एक्टर हैं. लेकिन बाप तो बाप है और बेटा तो बेटा ही होगा. डुग्गु (ऋतिक) अन्य एक्टर्स की तुलना में कहीं आगे है."

इसके बाद इसी पोस्ट पर अमीषा ने एक और रिप्लाई किया. इस बार रणबीर के पक्ष में बात रखते हुए उन्होंने लिखा,
"रणबीर एक जबरदस्त स्टार हैं. मुझे पता है कि नए एक्टर्स को उस लेवल तक पहुंचने में काफी समय लगेगा. हर कोई रणबीर जैसा नहीं बन सकता. और बेवजह का प्रेशर क्यों डालना? अहान भी अपने तरीके से धीरे-धीरे आगे बढ़ेंगे. हम उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं."

अमीषा ने अहान और ऋतिक-रणबीर के बीच हो रही तुलना को तो नकार दिया. मगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में अहान इन दो एक्टर्स की डेब्यू फिल्मों से मीलों आगे निकल गए हैं. 2007 में आई रणबीर स्टारर 'सावरिया' ने 22 करोड़ की कमाई की थी. वहीं 2000 में आई 'कहो ना...प्यार है' का लाइफटाइम कलेक्शन 44.28 करोड़ रुपये का था. इनकी तुलना में 'सैयारा' ने मात्र पांच दिनों में 130 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर ली.
वीडियो: कौन हैं सैयारा में दिखने वाली अनीत पड्डा? काजोल की फिल्म में किया था साइड रोल