मनोज बाजपेयी की शूल में एक्टिंग देख सेट पर सब रोने लगे, फिर अनुराग कश्यप ने ये किया
फिल्म शूल की शूटिंग के दौरान का वो वाकया जिसने सबको रुला दिया.
लल्लनटॉप के शो गेस्ट इन दी न्यूज रूम में इस बार के मेहमान हैं एक्टर मनोज बाजपेयी. हाल ही में OTT प्लेटफार्म, जी5 पर उनकी फिल्म रिलीज हुई है ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’. शो के दौरान मनोज बाजपेयी ने फिल्म सत्या, शूल, गैंग्स ऑफ वासेपुर और फैमली मैन जैसी फिल्मों और सीरीज को लेकर बात की. साथ ही उन्होेंने फिल्म शूल से रोचक किस्सा भी सुनाया. जानने के लिए देखें विडियो.