The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • After Tenet Robert Pattinson reunites with director Christopher Nolan for next starring Tom Holland Matt Damon Zendaya

'टेनेट' के बाद फिर साथ आएंगे क्रिस्टोफर नोलन और रॉबर्ट पैटिनसन

इस फिल्म में मैट डैमन, टॉम हॉलैंड, एनी हैथवे, ज़ैंडेया और लुपिता न्योंग भी अहम भूमिकाओं में होंगे.

Advertisement
Christopher nolan
फिल्म को 17 जुलाई, 2026 को रिलीज़ किया जा सकता है.
pic
गरिमा बुधानी
21 नवंबर 2024 (Published: 10:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Christopher Nolan की फिल्म में Robert Pattinson, Nayanthara ने Shah Rukh Khan का शुक्रिया कहा, मेकर्स ने 'पुष्पा 2' के टिकटों की कीमत बढ़ा दी. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म में रॉबर्ट पैटिनसन

बीते दिनों खबर आई थी कि क्रिस्टोफर नोलन, यूनिवर्सल पिक्चर्स के लिए अगली फिल्म डायरेक्ट करने वाले हैं. इस फिल्म में मैट डैमन, टॉम हॉलैंड, एनी हैथवे, ज़ैंडेया और लुपिता न्योंग लीड रोल्स में होंगे. हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक अब फिल्म की कास्ट में रॉबर्ट पैटिनसन का नाम भी जुड़ गया है. इसे 17 जुलाई, 2026 को रिलीज़ किया जा सकता है. इससे पहले रॉबर्ट और नोलन, 'टेनेट' में साथ काम कर चुके हैं.

2. नयनतारा ने शाहरुख खान का शुक्रिया किया

हाल ही में नयनतारा पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल' रिलीज़ हुई. नयनतारा ने सोशल मीडिया पर एक लेटर शेयर किया, जिसमें उन्होंने उन सभी प्रोड्यूसर्स का शुक्रिया किया, जिन्होंने उन्हें फिल्म के लिए फुटेज इस्तेमाल करने की NOC दे दी थी. इस पोस्ट   में उन्होंने शाहरुख खान, गौरी खान, मोहनलाल समेत तमिल, तेलुगु और मलयालम इंडस्ट्री के तमाम प्रोड्यूसर्स को शुक्रिया कहा.

3. 'पति पत्नी और वो 2' में रवीना टंडन!

बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक आर्यन की फिल्म 'पति पत्नी और वो 2' में एक ज़रूरी रोल के लिए रवीना टंडन से बातचीत चल रही है. ये ग्लैमरस रोल होगा. उनका किरदार कार्तिक की लाइफ में कन्फ्यूज़न पैदा करने का काम करेगा. फिल्म को मुदस्सर अज़ीज़ डायरेक्ट कर रहे हैं.

4. माधवन-फातिमा की फिल्म का नाम 'आप जैसा कोई'

आर माधवन और फातिमा सना शेख साथ में एक फिल्म करने वाले हैं. बताया जा रहा था कि फिल्म का नाम 'ठरकी' हो सकता है. लेकिन अब बॉलीवुड हंगामा ने एक सोर्स के हवाले से बताया है कि इस फिल्म का नाम 'ठरकी' नहीं 'आप जैसा कोई' होगा. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. जिसे विवेक सोनी डायरेक्ट कर रहे हैं.

5."बीते साल आई ब्लॉकबस्टर फिल्में काफी बोरिंग रहीं"

MIT वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के साथ बातचीत के दौरान फिल्ममेकर आर बाल्कि ने कहा, "पिछले 4-5 सालों में जितनी भी ब्लॉकबस्टर फिल्में आई हैं, वो दरअसल सबसे खराब फिल्में रही हैं. अगर हम पुरानी मसाला, पैसा वसूल फिल्मों से तुलना करने जाएं, तो भी ये फिल्में ना इंटलेक्चुअली, ना आर्टिस्टिक पॉइंट ऑफ व्यू से कहीं खड़ी होती हैं." साथ ही उन्होंने ये भी कहा, "हमारी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से फन एकदम गायब हो गया है."

6. मेकर्स ने 'पुष्पा 2' के टिकटों की कीमत बढ़ा दी

कोईमोई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अल्लू अर्जुन की‘पुष्पा 2’ की टिकटों की कीमत 500 रुपये रखी गई है. पहले यहां टिकट की कीमत 150 रुपये होती थी. यानी अब कीमत में करीब 233% का इजाफा हुआ है. मेकर्स का मानना है कि जितनी टिकट बिकेंगी, कलेक्शन का आंकड़ा उतना ही ऊपर जाएगा. 

वीडियो: मैटिनी शो: क्रिस्टोफर नोलन उस आदमी पर फिल्म बना रहे हैं जिसकी वजह से जापान बर्बाद हुआ

Advertisement