The Lallantop
Advertisement

'बिग बॉस 15' विनर तेजस्वी पर लोगों ने क्या इल्ज़ाम लगाया?

तेजस्वी को लोगों ने ट्विटर पर ट्रोल करना शुरू कर दिया.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
मेघना
31 जनवरी 2022 (Updated: 31 जनवरी 2022, 12:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी फिल्मी दुनिया की खबरों का बुलेटिन आपको यहां पढ़ने को मिल जाएगा. कम समय में ज़्यादा से ज़्यादा खबरें पढ़नी हों तो आप बिल्कुल ठीक जगह पधारे हैं. आज नीचे खबरों में पढ़िए कि तेजस्वी के 'बिग बॉस 15' जीतने के बाद गौहर खान ने क्या तंज़ कसा. वहीं शकुन बत्रा अपनी फिल्म 'गहराइयां' को आखिर क्यों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर रहे हैं?
1. तेजस्वी प्रकाश बनीं 'बिग बॉस 15' की विनर
एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश 'बिग बॉस 15' की विनर बन गई हैं . फिनाले में तेजस्वी और प्रतीक सहजपाल के बीच कड़ी टक्कर थी. मगर तेजस्वी ने 'बिग बॉस 15' की ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
'बिग बॉस 15' की ट्रॉफी के साथ तेजस्वी प्रकाश.
'बिग बॉस 15' की ट्रॉफी के साथ तेजस्वी प्रकाश.

वो जल्द ही कलर्स के शो 'नागिन' में भी दिखाई देंगी.
2. तेजस्वी के जीतने पर गौहर खान का रिएक्शन
तेजस्वी के 'बिग बॉस' जीतने के बाद 'बिग बॉस 7' की विनर गौहर खान का रिएक्शन आया. उन्हें तेजस्वी के जीतने की कुछ खास खुशी नहीं हुई.
Gauhar

प्रतीक के ना जीतने पर गौहर ने ट्वीट करके कहा कि 'बिग बॉस' 15 में केवल एक ही डिज़र्विंग विनर कैंडिडेट थे और वो थे प्रतीक.
3. दस लाख रुपए लेकर शो से आउट हुए निशांत
'बिग बॉस 15' के कंटेस्टेंट निशांत भट्ट, 10 लाख रुपए लेकर फिनाले की रेस से बाहर हो गए थे. टॉप 5 में जगह बनाने के बाद उन्होंने 'बिग बॉस' का 10 लाख रुपए का ऑफर एक्सेप्ट किया और ब्रीफकेस लेकर घर से बाहर हो गए.
4. सलमान ने कैटरीना को दी शादी की बधाई
'बिग बॉस 15' के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान ने कैटरीना को शादी की बधाई दे डाली. शो के बीच में अचानक से कैमरे पर देखकर सलमान ने कहा, 'कैटरीना, शादी मुबारक हो.' उनका ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
5. 'बिग बॉस' विनर तेजस्वी ट्विटर पर हो रहीं ट्रोल
'बिग बॉस 15' कि विनर बनते ही तेजस्वी को लोगों ने ट्विटर पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. कल रात से ही कलर्स चैनल और शो को लेकर कई हैशटैग चल रहे हैं. जिसमें करीब एक मिलियन से ज़्यादा ट्वीट्स आ चुके हैं. प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा के विनर ना बनने का गुस्सा चैनल और तेजस्वी पर निकल रहा है.
Tweet For Bb

कई लोगों का कहना है कि प्रतीक के साथ चीटिंग हुई है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कलर्स ने तेजस्वी को इसलिए विनर बनाया ताकि 'नागिन शो' के लिए उनके पैसे बच जाएं. कई लोगों ने तो कलर्स और शो 'बिग बॉस' को फिर कभी ना देखने की बात भी कह डाली है.
6. एक साथ काम नहीं करेंगे शाहरुख, सलमान, ऋतिक
खबर थी कि शाहरुख, सलमान और ऋतिक जल्द ही एक एक्शन पैक फिल्म में साथ काम कर सकते हैं. मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ऐसा कुछ प्लान नहीं कर रहे हैं. तीनों सुपरस्टार फिलहाल किसी भी प्रोजेक्ट के लिए साथ काम नहीं कर रहे.
7. फिर से तेलुगु फिल्म में काम करेंगी आलिया
आलिया भट्ट जल्द ही RRR में दिखाई देंगी. खबर है कि RRR के बाद वो दूसरी तेलुगु फिल्म में भी जूनियर NTR के साथ काम कर सकती हैं. जिसकी शूटिंग फरवरी से शुरू होगी.
8. 'सूराराई पोट्रू' के हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार
एक्टर सूर्या की तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सूराराई पोट्रू' के हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार नज़र आ सकते हैं. इस रीमेक को डायरेक्ट करेंगी सुधा प्रसाद जो 'सूराराई पोट्रू' को डायरेक्ट कर चुकी हैं.
9. 12 साल बाद स्क्रीन शेयर करेंगे संजय-सुनील
सुनील शेट्टी और संजय दत्त 12 सालों बाद साथ में स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. 'कांटे' और 'शूट आउट एट लोखंडवाला' के बाद दोनों जल्द ही समीर कार्णिक की कॉमेडी फिल्म में साथ दिखेंगे.
10. शाहरुख खान ने खत्म की 'पठान' की शूटिंग
शाहरुख खान ने 'पठान' की शूटिंग खत्म कर ली है. बीते साल आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद इसकी शूटिंग को रोक दिया गया था. मगर आर्यन को बेल मिलने के बाद शाहरुख ने शूटिंग रिज़्यूम की और फिल्म के शेड्यूल को पूरा कर लिया.
11. कपिल की प्राइज़ मनी से कटे थे 3 लाख रुपए
कपिल शर्मा ने बताया कि जब उन्होंने रिएलिटी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' जीता था तो चैनल ने उनके जीते 10 लाख रुपए में से तीन लाख रुपए काट लिए थे. टीडीएस काटने के बाद कपिल को करीब 6 लाख रुपए दिए गए थे.
 
अपने नेटफ्लिक्स स्टैंड अप स्पेशल के पोस्टर पर कपिल शर्मा.
अपने नेटफ्लिक्स स्टैंड अप स्पेशल के पोस्टर पर कपिल शर्मा.

प्राइज़ मनी से पैसे कटने पर कपिल काफी नाराज़ थे. उन्होंने चैनल को इसके लिए हड़काया भी था.
12. ओटीटी पर क्यों रिलीज़ हो रही 'गहराइयां', पता चल गया
शकुन बत्रा की फिल्म 'गहराइयां' को लेकर बज़ बना हुआ है. दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म को डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज़ किया जा रहा है. जब शकुन से इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहते कि कोविड के समय में लोगों को किसी तरह का खतरा हो. 'गहराइयां' ऑलरेडी बनकर तैयार थी तो मूवी को और ज़्यादा होल्ड करने का कोई मतलब नहीं. इसलिए इसे डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज़ कर रहे हैं.
13. काजोल की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई
एक्ट्रेस काजोल को कोरोना हो गया है. इंस्टाग्राम पर बेटी की फोटो शेयर कर उन्होंने बताया कि उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा - मिस यू न्यासा.
14. ट्रोल्स पर भड़कीं मृणाल ठाकुर, लोगों ने किया ट्रोल
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने ट्विटर पर दीपिका पादुकोण के फैन्स को करारा जवाब दिया है. दरअसल ट्विटर पर लोगों ने आरोप लगाया कि मृणाल ने दीपिका पर किए हुए अश्लील कमेंट को लाइक किया. इसी को लेकर मृणाल की ट्रोलिंग शुरू हो गई. बात जब आगे बढ़ी तो मृणाल ने एक कमेंट का रिप्लाई करते हुए कहा कि वो दीपिका को बहुत पसंद करती हैं.
Mrinal Tweet

जो लोग ऐसे ट्वीट कर रहे हैं वो बीमार हैं.
15. उर्मिला मातोंडकर ने कहा, झेला है नेपोटिज़्म
एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपने करियर में नेपोटिज़्म झेला है. मगर वो इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहती. उर्मिला का कहना है कि इस बारे में बातें करना बहाने बनाने जैसा होगा.
16. विक्रम और ध्रुव की 'महान' का ट्रेलर रिलीज़
'जगमे थंदीरम' बनाने वाले कार्तिक सुब्बाराज की फिल्म 'महान' का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया. मूवी में रियल लाइफ फादर-सन, विक्रम और ध्रुव की जोड़ी दिख रही है. फिल्म 10 फरवरी से अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकेगी.
तो ये थी आज की बड़ी खबरें. आप चाहें तो इसे वीडियो फॉर्म में भी देख सकते हैं. इसे रोज़ाना हमारे यू-ट्यूब चैनल लल्लनटॉप सिनेमा पर पब्लिश किया जाता है.

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement