शाहरुख की 'किंग' के बाद नानी की 'पैराडाइज़' में राघव जुयाल की एंट्री
फिल्म में खूंखार विलेन के रोल में दिखेंगे राघव.

Sanjay Dutt की KD का टीज़र आया, Akshay Kumar की Jolly LLB की रिलीज़ डेट बदली, Nani की Paradise में राघव जुयाल. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# संजय दत्त की KD का टीज़र आयाध्रुव सरजा और संजय दत्त की फिल्म KD- The Devil का टीज़र आ गया है. ये 1970 के बैकड्रॉप में सेट गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है. फिल्म को 'जोगी' फेम डायरेक्टर प्रेम ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की रिलीज़ डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है.
# "96 में अभिषेक बच्चन को कास्ट करना चाहता था"फिल्म 96 के डायरेक्टर सी प्रेम कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये इंडियन स्कीनराइटर्स कॉन्फ्रेंस का वीडियो है. इस वीडियो मैं वो बता रहे हैं कि उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट हिंदी ऑडियंस के लिए लिखी थी. लीड में वो अभिषेक बच्चन को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि अभिषेक को अप्रोच कैसे करना है.
# नानी की फिल्म 'पैराडाइज़' में राघव जुयालनानी की फिल्म 'पैराडाइज़' में राघव जुयाल काम करने वाले हैं. फिल्म के डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला ने सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया जिसमें वो बता रहे हैं कि बता रहे हैं कि उन्होंने राघव के किरदार को कैसे तैयार किया है. फिल्म के लिए उनके लुक को किस तरह से डिजाइन किया गया है. फिल्म 26 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
# अक्षय की 'जॉली एलएलबी' की रिलीज़ डेट बदलीअक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' की रिलीज़ डेट आगे खिसक गई है. पहले ये फिल्म 19 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली थी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, अब मेकर्स इसे 2 अक्टूबर को रिलीज़ करने का प्लान कर रहे हैं. फिल्म को सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया है.
# मायथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म बनाएंगे प्रसून पांडेमशहूर ऐड फिल्म डायरेक्टर प्रसून पांडे एक मायथोलॉजिकल फिल्म पर काम कर रहे हैं. ये उनकी डेब्यू फीचर फिल्म होगी. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इस खबर की जानकारी दी. फिल्म की स्क्रिप्ट वैभव विशाल ने लिखी है. फिल्म की लीड कास्ट का अनाउंसमेंट होना अभी बाकी है.
# "फिल्म हिट होने के बाद अक्षय कुमार बदल गए"मिनट्स ऑफ मसाला से हुई बातचीत में प्रोड्यूसर सुनील दर्शन ने अक्षय कुमार के साथ अपने संबंधों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, "अक्षय ने मुझसे एक वादा किया था. उन्होंने मेरा हाथ पकड़ा और कहा- प्लीज वादा कीजिए कि आप मेरे साथ 100 फिल्में करेंगे." आगे उन्होंने कहा, "अक्षय जब दोबारा चर्चा में आए तो उन दोनों के बीच दूरियां भी बढ़ने लगी. अब उनकी जगह, उनकी टीम या मैनेजर से बात करनी पड़ती है."
वीडियो: आर्यन खान की वेब सीरीज़ Bads of Bollywood में दिखेगा बॉबी देओल का अलग अवतार