क्या 'रामायण' से अल्लू अर्जुन और प्रभास की बराबरी कर पाएंगे रणबीर कपूर?
अब तक 'बाहुबली 2' और 'पुष्पा 2' ही 1000 करोड़ का आंकड़ा छू सकी है, क्या 'रामायण' कर पाएगी इतनी कमाई?

क्या Ramayana के बाद Ranbir Kapoor, Allu Arjun और Prabhas की तरह 1000 करोड़ी एक्टर बन पाएंगे? Bigg Boss 19 के बाद क्या Salman Khan ये शो होस्ट नहीं करेंगे? Aneet Padda की अगली फिल्म किस डायरेक्टर के साथ होगी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# 'रामायण' से अल्लू अर्जुन-प्रभास के बराबर आ पाएंगे रणबीर?
'रामायण' रणबीर कपूर के करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है. इसका बजट चार हज़ार करोड़ रुपये बताया गया है. मगर क्या इस फिल्म से रणबीर कपूर प्रभास और अल्लू अर्जुन वाले हज़ार करोड़ी लीग में शामिल हो पाएंगे? अब तक इंडियन एक्टर्स में अल्लू अर्जुन और प्रभास की फिल्में ही हज़ार करोड़ का आंकड़ा छू सकी हैं. प्रभास की 'बाहुबली 2' ने 1031 करोड़ का नेट कलेक्शन किया और अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने 1265.97 करोड़ रुपये कमाए. ट्रेड प्रेडिक्शन है कि जिस स्केल पर 'रामायण' बन रही है, उसे देखते हुए 1000 करोड़ का कलेक्शन तो ये शुरुआती हफ्तों में ही कर लेगी. अगर ऐसा हुआ, तो रणबीर कपूर भी हज़ार करोड़ क्लब में शामिल हो जाएंगे.
# 'वॉर 2' जो कमाल नहीं कर सकी, वो 'कांतारा 2' करेगी?
ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' सुपरहिट रही. 16 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने भारत में 310 करोड़ रुपए कमाए. मेकर्स इसकी रीकॉल वैल्यू जानते हैं, इसलिए 'कांतारा चैप्टर 1' बजट तो एक्सपैंड किया ही गया, इसके थिएट्रिकल राइट्स की कीमत भी ऊंची लगाई गई है. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक कन्नड़ा में बनी 'कांतारा 2' के तेलुगु राइट्स की कीमत 100 करोड़ रखी गई है. इससे पहले 82 करोड़ में तेलुगु राइट्स बेचकर 'वॉर 2' अब तक की सबसे महंगी डब्ड फिल्म बन गई थी. मगर नाग वामसी को इससे करोड़ों का घाटा हुआ. एक्सपर्ट्स की मानें, तो 'कांतारा' की सक्सेस और रीकॉल वैल्यू देखते हुए इसे 100 करोड़ में भी ख़रीदने में डिस्ट्रीब्यूटर कतराएंगे नहीं. अगर ऐसा हुआा, तो 'कांतारा 2' नया इतिहास बनाएगी. ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन में बनी 'कांतारा चैप्टर 1' 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# हॉरर फिल्म 'बोन लेक' 3 अक्टूबर को रिलीज़ होगी
इंडी हॉरर फिल्म 'बोन लेक' का ट्रेलर आया है. साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट भी अनाउंस की गई है. मैडी हैसन और मार्को पिगोसी इसमें लीड रोल में हैं. मर्सिडीज़ ब्राइस मॉर्गन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 3 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.
# 'बिग बॉस 19' के बाद ये शो होस्ट नहीं करेंगे सलमान?
'बिग बॉस' 19 शुरू हो चुका है. ख़बर है कि इसके बाद सलमान खान 'बिग बॉस' होस्ट नहीं करेंगे. बॉलीवुड हंगामा ने शो से जुड़े एक सूत्र के हवाले से लिखा,
"सलमान अब 'बिग बॉस' होस्ट नहीं करना चाहते. वो पिछले कुछ सालों से प्रोड्यूसर्स से कह रहे हैं कि उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया जाए."
सलमान के शो छोड़ने पर एंडेमॉल उनकी जगह करण जौहर के नाम पर विचार कर रहा है. हालांकि अब तक चैनल की तरफ़ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.
# अनीत पड्डा की अगली फिल्म भी रोमैंटिक ड्रामा होगी?
'सैयारा' फेम एक्टर अनीत पड्डा की अगली फिल्म भी रोमैंटिक ड्रामा होगी. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक अनीत पड्डा डायरेक्टर मनीष शर्मा की फिल्म करने जा रही हैं. कहानी पंजाब के यूथ पर बेस्ड है. इसकी शूटिंग मिड 2026 में शुरू होगी. मनीष शर्मा इससे पहले 'बैंड बाजा बारात', 'फैन' और 'टाइगर 3' जैसी फिल्में बना चुके हैं.
# अपनी मिमिक्री पर बौखलाए सुनील शेट्टी, इंटरनेट पर हुए ट्रोल
हाल ही में सुनील शेट्टी भोपाल में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. वहां एक मिमिक्री आर्टिस्ट उनकी नकल कर रहा था. उसके अंदाज़ से सुनील शेट्टी बहुत नाराज़ हो गए. उन्होंने स्टेज पर ही आर्टिस्ट को बुरी तरह फटकार दिया. कहा,
"इतनी घटिया मिमिक्री मैंने कभी नहीं देखी. जब सुनील शेट्टी बोलता है तो मर्द की तरह बोलता है. ये बच्चे की तरह बोल रहा था. सुनील शेट्टी बनने में तुझे बहुत टाइम लगेगा. लगता है सुनील शेट्टी की एक्शन फिल्म्स देखी नहीं हैं इसने."
सुनील शेट्टी के इस रिएक्शन पर इंटरनेट वाली जनता उन्हें ट्रोल कर रही है. लोग कह रहे हैं सुनील शेट्टी ने 'धड़कन' फिल्म का डायलॉग सही साबित कर दिया है. एक यूज़र ने लिखा
“तुम कल भी बदतमीज़ थे, तुम आज भी बदतमीज़ हो.”
वीडियो: दी सिनेमा शो: रणबीर कपूर की 'रामायण' पर नमित मल्होत्रा 12000 करोड़ लगाने को तैयार