The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • After Panchayat 4 Sunita Rajwars Instagram inbox flooded with abuses over pregnant Khushboo remark

'पंचायत 4' में क्रांति देवी ने ऐसा क्या बोल दिया कि लोगों ने उन पर गालियों की बौछार कर दी?

क्रांति देवी बनीं एक्टर सुनीता राजवर ने बताया कि इस एक डॉयलॉग की वजह से उनका इनबॉक्स गालियों से भरा पड़ा है. मगर वो इस बात से खुश हैं.

Advertisement
sunita rajwar, panchayat season 4 faces backlash
पंचायत का चौथा सीज़न देखकर लोग सुनीता राजवर को कोस रहे हैं.
pic
अंकिता जोशी
14 जुलाई 2025 (Published: 03:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Panchayat Season 4 को कुछ लोगों से आलोचना, तो कुछ से तारीफ़ मिली. मगर इस सीरीज़ में Kranti devi का किरदार निभाने वाली एक्टर Sunita Rajwar को लोग लताड़ रहे हैं. वजह- शो में विकास की पत्नी खुशबू का नाम उसके पिता समान प्रहलाद चा से जोड़ना. हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में उन्होंने इस बारे में बात की. कहा कि मंजू देवी ने भी तो क्रांति देवी के बारे में विधायक जी के चक्कर काटने वाली बात कही थी. गुस्से में क्रांति देवी ने खुशबू के लिए कुछ कह दिया. उन्होंने बताया कि इस कमेंट के लिए उन्हें मिल रही आलोचना से वो बिल्कुल विचलित नहीं हैं. बल्कि इसे अपना मेडल मान रही हैं. सुनीता राजवर ने कहा,

“लोग मुझे बुरी-बुरी गालियां दे रहे हैं. कह रहे हैं कि आप एक गर्भवती महिला पर ऐसी भद्दी टिप्पणी कैसे कर सकती हैं?”

यहां उस सीन की बात हो रही है जब ‘पंचायत 4’ में चुनाव प्रचार के दौरान क्रांति देवी खुशबू (तृप्ति साहू) का नाम प्रहलाद चा (फ़ैसल मलिक) से जोड़ती हैं. इसके लिए लोग उन्हें सोशल मीडिया पर कोस रहे हैं. हालांकि तमाम नेगेटिव कमेंट्स के बावजूद, सुनीता संतुष्ट हैं. क्योंकि इससे उन्हें विश्वास होता है कि उन्होंने अपना किरदार बखूबी निभाया है. इस बारे में उन्होंने कहा,

“कोई कोस रहा है, कोई बददुआ दे रहा है...एक तरफ़ तो लोग मुझे शो में प्रधान बनने के लिए बधाई दे रहे हैं. दूसरी तरफ़, उस टिप्पणी के लिए मुझे कोस रहे हैं. मेरा इंस्टाग्राम इनबॉक्स गालियों से भरा पड़ा है. मगर इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है. क्योंकि मुझे लगता है कि मैंने अपना किरदार बखूबी निभाया है. मैं ज्यादातर लोगों को इसका जवाब भी दे चुकी हूं.”

सुनीता ने बताया कि ‘गुल्लक’ में लोगों ने उन्हें परेशान करने वाली मगर क्यूट पड़ोसन कहा. मगर जो नफ़रत उन्हें ‘पंचायत 4’ के लिए मिल रही है, वो उनके लिए सरप्राइज़ था. हालांकि वो इसे भी एंजॉय कर रही हैं. सुनीता ने कहा,

"मैंने अपने पति के साथ लोगों के कमेंट्स पढ़े. और हम बहुत हंसे ये देखकर कि लोग किस तरह शो से जुड़ जाते हैं. जबकि उन्हें पता है कि ये सब स्क्रीन के लिए है. मैं सोच रही हूं कि इन कमेंट्स पर रील बनाऊं. और बताऊं कि ऐसे कमेंट्स मेरे लिए मेडल की तरह हैं." 

सुनीता राजवर ने बताया वो इस सीन की स्क्रिप्ट से वो पूरी तरह सहमत थीं. उन्होंने कहा,

“मंजू देवी नीना गुप्ता भी तो मुझ पर विधायक जी के आसपास मंडराने के आरोप लगाती हैं. गुस्से में क्रांति देवी ने भी ऐसा ही किया. क्रांति देवी के प्रतिशोध को लेकर मैं आश्वस्त थी. लेकिन चूंकि मेरा किरदार नकारात्मक है, इसलिए ये बुरा दिख रहा है. हालांकि, व्यक्तिगत रूप से मैं भी उस कमेंट को सही नहीं ठहरा रही हूं.”

सुनीता राजवर ने उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया. कहा,

"मैंने एक वेब-सीरीज़ की है जिसकी शूटिंग हमने वाराणसी में की है. उम्मीद है कि ये जल्द ही रिलीज़ होगी. दुर्भाग्यवश मेरी इंटरनेशनल फिल्म संतोष भारत में रिलीज़ नहीं हो पाएगी. वरना उसमें लोग मुझे अलग तरह के रोल में देखते. यही कारण है कि मैं इंडिपेडेंट फिल्में कर रही हूं. तीन इंडिपेडेंट प्रोजेक्ट और एक स्टूडेंट फिल्म की शूटिंग कर चुकी हूं. इनमें मैंने बड़े एक्सपेरिमेंटल रोल किए हैं. ऐसे प्रोजेक्ट्स से संतुष्टि मिलती है."

NSD ग्रेजुएट सुनीता राजवर सबसे पहले 2007 की फिल्म ‘एक चालीस की लास्ट लोकल’ में नज़र आई थीं. उन्होंने ‘स्त्री’ और ‘केदारनाथ’ में भी काम किया. मगर फ़ेम उन्हें ‘गुल्लक’ और ‘पंचायत’ से मिला. 

वीडियो: कैसा है 'पंचायत' का सीजन 4? देखिए वेब सीरीज रिव्यू

Advertisement