The Lallantop
Advertisement

हानिया आमिर और माहिरा खान के इंस्टा हैंडल बैन, तो फवाद खान और आतिफ असलम कैसे छूट गए?

सभी बड़े Pakistani Actors के Instagram Accounts Ban हुए. मगर जिन Fawad Khan की फिल्म आ रही है उनका अकाउंट इंडिया में अभी भी एक्टिव है.

Advertisement
atif aslam, fawad khan,
फवाद 'अबीर गुलाल' फिल्म से बॉलीवुड में वापसी करने वाले थे.
pic
शुभांजल
1 मई 2025 (Published: 08:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Hania Aamir और Mahira Khan समेत कई पाकिस्तानी एक्टर्स के सोशल मीडिया हैंडल्स भारत में ब्लॉक हो चुके हैं. Pahalgam Attack के बाद भारतीय आलाकमान ने ये करने का फैसला लिया. मगर जिस पाकिस्तानी एक्टर को लेकर सबसे ज़्यादा विवाद हो रहा था, उनका इंस्टाग्राम अभी भी इंडिया में एक्टिव है. उनका नाम है Fawad Khan. फवाद, Abeer Gulaal नाम की फिल्म से बॉलीवुड में वापसी करने वाले थे. मगर पहलगाम हमले के बाद उनकी फिल्म की इंडिया में रिलीज़ पर रोक लगा दी गई है. फवाद के अलावा सिंगर Atif Aslam की इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी अब तक एक्टिव दिखाई दे रही है.  

बीती शाम देश में कई पाकिस्तानी सेलिब्रिटिज के इंस्टाग्राम अकाउंट्स बैन हो गए. ऐसे में इन दोनों लोगों की प्रोफाइल्स को क्यों छोड़ा गया, ये सवाल लोगों के मन में घर कर रहा है. उनके अलावा 'सनम रे' फिल्म की एक्ट्रेस मावरा हुसैन और 'पसूरी' गाने वाले सिंगर्स अली सेठी और सई गिल भी किसी तरह इस बैन से अब तक बचे हुए हैं. खबर लिखे जाने तक राहत फतेह अली खान का एकाउंट भी इंडिया में लाइव दिखाई दे रहा है.

प्रोफाइल बैन के मामले में ये भेदभाव इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है. कुछ का मानना है कि यह ब्लॉकिंग किसी खास प्रोजेक्ट या पॉलिटिकल कारणों से हो सकती है. जबकि कुछ लोग इसे गलती या अनजाने में छूटे हुए नाम बता रहे हैं. संभव है कि लोगों के विरोध के बाद आने वाले समय में ये अकाउंट्स भी बैन कर दिए जाएं. 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश भड़का हुआ है. मामले की गंभीरता को देखकर भारत से पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की मांग भी उठने लगी. लोगों का ये गुस्सा सबसे पहले फवाद और वाणी कपूर की फिल्म 'अबीर गुलाल' पर फूटा. 09 मई को ये फिल्म रिलीज होने वाली थी मगर अब इसपर रोक लग चुकी है. हानिया आमिर के भी कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में थे. इनमें से एक दिलजीत दोसांझ के साथ ‘सरदार 3’ फिल्म भी थी. इस फिल्म के लिए हानिया ने अपने हिस्से की शूटिंग पूर कर ली थी. मगर मौजूदा स्थिति को देख उनका भी फिल्म में बने और बचे रहना मुश्किल नजर आ रहा है. 

वीडियो: फवाद खान की वापसी को लेकर सनी देओल ने क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement