The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • After India, Nepal also sees 6 AM shows for Shah Rukh starrer Jawan

इंडिया के बाद नेपाल की जनता भी सुबह सवेरे 'जवान' देखेगी, सूरज उगने के साथ शोज़ रखे गए

'पठान' ने भी नेपाल में हंगामा मचाया था. सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बनी थी.

Advertisement
jawan booking nepal
इंडिया में पहले दिन के शुरुआती शोज़ सुबह पांच बजे से शुरू हो रहे हैं.
pic
यमन
6 सितंबर 2023 (Updated: 6 सितंबर 2023, 08:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘बादल सा गरजे हम. सावन सा बरसे हम. सूरज सा चमके हम. स्कूल चले हम.’ बचपन में टीवी पर ये गाना ज़रूर सुना होगा. बचपन में स्कूल जाने के लिए सुबह जल्दी उठना पड़ता था. ऐसा अब फिल्मों के लिए करना पड़ रहा है. ‘जवान’ के सुबह तड़के के शोज़ रखे गए हैं. ऐसा माहौल सिर्फ इंडिया में नहीं. पड़ोसी देशों तक भी पहुंच गया है. इंडिया की तरह नेपाल में भी सुबह छह और सात बजे के शो दिखाए जाएंगे. पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बढ़ती मांग देखते हुए नेपाल में ‘जवान’ के शोज़ बढ़ाए जा रहे हैं.

नेपाल के फिल्म क्रिटिक बिशु शर्मा ने बताया,

‘जवान’ को लेकर नेपाल में भयंकर क्रेज़ है. नेपाल के सबसे बड़े मल्टीप्लेक्स QFX Cinemas ने 60 शोज़ रखे हैं. काठमांडू, पोखरा, नारायणगढ़ और नेपालगंज में भी शोज़ बढ़ाए गए हैं. एडवांस बुकिंग को देखते हुए लग रहा है कि पहले वीकेंड पर फिल्म को अग्रेसिव ओपनिंग मिलने वाली है. 

jawan shows
जसोला के सिनेमाघर ने एक दिन में 37 शोज़ रखे हैं. 

बिशु ने बताया कि ‘जवान’ तगड़े नोट पर खुलने वाली है. अगर फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ पॉज़िटिव रहा तो ये ‘पठान’ के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर देगी. साल 2023 में आई ‘पठान’ ने इंडिया की तरह नेपाल में भी झंडे गाड़े थे. ये नेपाल में अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ‘पठान’ ने 13.28 करोड़ नेपाली रुपए कमाए. दूसरे नंबर पर रही ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ने 8.30 करोड़ नेपाली रुपए का कलेक्शन किया. तीसरे पायदान पर ‘ब्रह्मास्त्र’ है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ने 4.47 करोड़ नेपाली रुपए कमाए थे. इन दोनों फिल्मों की कमाई को जोड़ लें, तो भी ‘पठान’ के बराबर नहीं पहुंचती.

रिपोर्ट में लिखा मिलता है कि ‘पठान’ को इंडिया में सॉलिड वर्ड ऑफ माउथ मिला था. उसी वजह से नेपाल में हाइप बना. अगर ‘जवान’ के हिस्से पॉज़िटिव रिस्पॉन्स आता है, तो ये बड़ी आसानी से ‘पठान’ से आगे निकल सकती है. बाकी इंडिया में ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग ने तूफान मचा ही रखा है. पहले दिन सुबह पांच बजे से शोज़ रखे गए हैं. दिल्ली के जसोला में स्थित INOX: Pacific Mall ने 07 सितंबर के लिए ‘जवान’ के 37 शोज़ रखे हैं.                

वीडियो: शाहरुख खान की जवान में थलापती विजय, अल्लू अर्जुन और संजय दत्त तीनों के कैमियो होंगे!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement