'जवान' वाली नयनतारा के खिलाफ 05 करोड़ का लीगल नोटिस, लगा गंभीर आरोप
कुछ दिनों पहले धनुष ने भी नयनतारा पर 10 करोड़ का मुकदमा किया था. अब ऐसा ही एक केस 'चंद्रमुखी' के मेकर्स ने कर दिया है.

Nayanthara बीते दिनों चर्चा में थीं. वजह थे Dhanush. जिन्होंने नयनतारा से 10 करोड़ मुआवज़े की मांग की थी. धनुष का आरोप था कि नयनतारा ने बिना उनकी परमिशन लिए, धनुष की फिल्म के क्लिप्स को अपनी नेटफ्लिक्स वाली डॉक्यूमेंट्री में इस्तेमाल किया था. अब एक ऐसा ही मामला फिर से सामने आया है. जिसमें Chandramukhi मेकर्स ने भी नयनतारा को 05 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है. क्या है पूरा केस, आइए समझते हैं.
2024 में नेटफ्लिक्स पर नयनतारा की एक डॉक्यूमेंट्री आई थी. जिसका नाम था, Nayanthara: Beyond the Fairy Tale. इस डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बातें थीं. उनके कुछ ज़रूरी और यादगार फिल्मों से जुड़े किस्से थे. कुछ फिल्म्स के मेकिंग से जुड़े वीडियोज़ थे. इसी डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा ने धनुष की फिल्म 'नानुम राउडी धान' के कुछ सीन्स को बिना इजाज़त इस्तेमाल किया है. जिसे लेकर सारा बवाल शुरू हुआ. धनुष ने नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट में केस दर्ज किया था.
अब साल 2005 में आई हॉरर थ्रिलर फिल्म चंद्रमुखी के मेकर्स ने भी नयनतारा पर यही आरोप लगाया है. रजनीकांत और नयनतारा स्टारर चंद्रमुखी फिल्म की कुछ क्लिप्स को भी नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री में इस्तेमाल किया गया है. जिसको लेकर अब फिल्ममेकर्स ने उनपर कॉपीराइट क्लेम कर दिया है. लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक चंद्रमुखी की प्रोडक्शन हाउस कंपनी एपी इंटरनेशनल ने मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दायर कर नयनतारा के खिलाफ 05 करोड़ का लीगल नोटिस जारी किया है.
रिपोर्ट्स ये भी हैं कि प्रोडक्शन हाउस ने नेटफ्लिक्स और कंपनी टार्क स्टूडियो एलएलपी से इस मामले को लेकर तत्काल प्रभाव से जवाब भी मांगा है. हालांकि अभी तक नयनतारा या उनकी टीम की तरफ से इस विषय पर कोई बयान नहीं दिया गया है. वैसे, धनुष वाले मामले में नयनतारा ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया था. जिसमें धनुष को इशारे-इशारे में बहुत सी बातें भी सुनाई थीं. उन्होंने कहा था कि वो धनुष और उनकी टीम से NOC मांग-मांग कर थक चुकी थीं. उनको परमिशन नहीं मिल रही थी. इसलिए बाद में डॉक्यूमेंट्री से उस फिल्म का हिस्सा री-एडिट कर दिया गया.
वीडियो: KGF फेम यश की अगली फिल्म 'टॉक्सिक' में नयनतारा और कियारा के साथ नज़र आएंगी ये दो एक्ट्रेस