The Lallantop
Advertisement

अदनान सामी ने बताया उनके पास ठंड के कपड़े नहीं, शाहरुख खान चुपके से जैकट खरीद लाए

शाहरुख खान और अदनान सामी, एक सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड का ऐड शूट कर रहे थे. जिसमें करीना कपूर भी उनके साथ थीं.

Advertisement
kareena kapoor khan, shah rukh khan, adnan sami,
उन दिनों अदनान सामी को हवाई शर्ट्स पहनने का शौक था. यही बात उन पर भारी पड़ गई.
pic
शुभांजल
18 जुलाई 2025 (Updated: 18 जुलाई 2025, 08:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर Adnan Sami, Shah Rukh Khan अच्छे दोस्त हैं. अदनान अक्सर अपने इंटरव्यूज में शाहरुख का ज़िक्र करते हैं. एक ऐसे ही मौके पर उन्होंने शाहरुख की दरियादिली का किस्सा सुनाया. अदनान ने बताया कि एक बार वेनिस में उनके पास कपड़ों की कमी हो गई थी. वो थके हुए थे और कहीं आ-जा नहीं सकते थे. ऐसे में वो शाहरुख ही थे जो खुशी-खुशी उनके लिए शॉपिंग करने गए और बहुत सारे कपड़े ले आए.

बॉलीवुड बबल से बातचीत के दौरान अदनान ने इस घटना का जिक्र किया. इस इंटरव्यू में उन्हें शाहरुख और करीना कपूर खान के साथ एक तस्वीर दिखाई गई. इस फोटो में उन्होंने नीले रंग की शर्ट पहनी हुई थी. उस तस्वीर को देखकर अदनान ने उसके पीछे की कहानी सुनाई. उन्होंने बताया कि ये पेप्सी के ऐड के लिए था. उन दिनों अदनान हवाई शर्ट्स पहना करते थे. इसलिए जब इस ऐड के लिए उन्हें वेनिस जाना पड़ा, तो वो अपने सूटकेस में वही भरकर ले गए थे.

अदनान बताते हैं,

"हम वेनिस में शूटिंग कर रहे थे. तब गर्मी का मौसम था, तो मैं हवाई शर्ट्स पहनता था. हम सब शूट के लिए इकट्ठा हो रहे थे. लेकिन उसी दौरान मौसम अचानक से बदल गया. हम सभी गर्मी के कपड़े पहनकर आए थे. लेकिन वेनिस में एकदम से ठंड पड़ने लगी. बारिश शुरू हो गई और मौसम पूरी तरह बिगड़ गया. टेंपरेचर काफी नीचे चला गया. वहां चारों तरफ पानी है, तो ठंडी हवाएं भी चलने लगीं."

चूंकि अदनान केवल अपनी रंग-बिरंगी शर्ट्स और बरमूडा लेकर गए थे, इसलिए उन्हें ठंड लगने लगी. ऐसे में शाहरुख, जो इस एड के प्रोड्यूसर भी थे, उन्हें देखकर परेशान हो गए. उन्होंने अदनान से पूछा कि क्या उनके पास ठंड से बचने के लिए कुछ गर्म कपड़े हैं? जब अदनान ने ‘ना’ में जवाब दिया, तो शाहरुख ने शॉपिंग पर चलने को कहा. मगर अदनान ने साफ मना कर दिया. वो लंबा ट्रैवल करके आए थे और काफी थक चुके थे. इसलिए कहीं भी आने-जाने की हालत में नहीं थे. वो गए और चुपचाप अपने कमरे में जाकर सो गए. मगर इस बीच शाहरुख वेनिस के बाजार गए और उनके लिए जैकट्स व बाकी कपड़े खरीद लाए. अदनान ने जब ये देखा तो हैरान रह गए. शाहरुख की इस पहल ने उनका दिल छू लिया. हालांकि सबसे ज्यादा आश्चर्य उन्हें इस बात के लिए हुआ कि शाहरुख को उनके साइज का कपड़ा कैसे ढूंढा. क्योंकि तब अदनान का वजन काफी था.

वीडियो: 'शाहरुख कोयले पर ही सो जाया करता', दीपशिखा ने शाहरुख पर क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement