The Lallantop
Advertisement

600 करोड़ की 'आदिपुरुष' का हिंदी वर्जन 14वें दिन 50 लाख भी नहीं कमा सका

'आदिपुरुष' को भयानक निगेटिव वर्ड ऑफ़ माउथ का खामियाजा भुगतना पड़ा है.

Advertisement
adipurussh box office collection
आदिपुरुष ने अब तक कुछ 282 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया है.
pic
अनुभव बाजपेयी
30 जून 2023 (Updated: 30 जून 2023, 12:54 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Adipurush का बजट है, 600 करोड़. फिल्म रिलीज हुए अभी 14 दिन हुए हैं. मेकर्स ने जैसा प्रमोशन किया था, फिल्म को अब तक 600 करोड़ निकाल लेने चाहिए थे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. भयानक निगेटिव वर्ड ऑफ़ माउथ का खामियाजा फिल्म को भुगतना पड़ा. फिल्म का हिंदी वर्जन 14वें दिन 50 लाख भी नहीं कमा सका.  

प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' की कमाई दिन प्रति दिन घटती ही जा रही है. मूवी ने 12वें दिन सिर्फ 1.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. 13वें दिन की कमाई रही 1.55 करोड़. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक़ 14वें दिन फिल्म का डोमेस्टिक कलेक्शन 1.25 करोड़ रहा. ऐसा तब है, जब गुरुवार को बकरीद की छुट्टी थी. गुरुवार को हिंदी वर्जन ने सिर्फ 42 लाख का बिजनेस किया. इससे ज़्यादा पैसे तो तेलुगु ऑडियंस ने कमवा दिए. यहां फिल्म का 14वें दिन का कलेक्शन रहा 80 लाख. तमिल वर्जन ने 1 लाख, कन्नड़ा वर्जन ने 2 लाख रुपए कमाए. फिल्म ने अब तक इंडिया में 282.33 करोड़ रुपए कमाए हैं.

दो सप्ताह का डोमेस्टिक कलेक्शन

हिंदी : 145.24 करोड़
तेलुगु : 130.14 करोड़
मलयालम : 1.27 करोड़
तमिल : 3.57 करोड़
कन्नड़ा :  2.11 करोड़
टोटल(नेट) : 282.33 करोड़

'आदिपुरुष' ने पहले दो सप्ताह में कुल 282 करोड़ के आसपास कमाए. इसमें से हिंदी पट्टी की कमाई 145 करोड़ के आसपास रही. प्रभास के गढ़ तेलुगु पट्टी में फिल्म लगभग 130 करोड़ ही कमा सकी. किसी बहुत बड़े बजट की फिल्म के लिए ये निराशाजनक नम्बर्स हैं.

दो सप्ताह का इंडियन कलेक्शन (ग्रॉस) : 332.76 करोड़ 
दो सप्ताह का ओवरसीज कलेक्शन : 54 करोड़
दो सप्ताह का वर्ल्डवाइड कलेक्शन : 386.76 करोड़

'आदिपुरुष' का पहले दो सप्ताह का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 386.76 करोड़ रहा. विदेशों में फिल्म ने 54 करोड़ कमाए. पिछले सप्ताह तक ‘आदिपुरुष’ के पास खुला मैदान था. उसके सामने कोई फिल्म नहीं थी. लेकिन इस वीक कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की मूवी 'सत्य प्रेम की कथा' रिलीज हो गई है. पहले दिन इसने 9 करोड़ के लगभग कमाए भी. इसका अब तक का वर्ड ऑफ़ माउथ पॉजिटिव है. इसलिए 'आदिपुरुष' के लिए आगे और समस्याएं बढेंगी. देखते हैं, तीसरे सप्ताह फिल्म की कमाई का ऊंट किस करवट बैठता है?

वीडियो: आदिपुरुष में प्रभास, ओम राउत, मनोज मुंताशिर सस्ते में छूटे, कृति सेनोन को बड़ा नुकसान हो गया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement