The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Actress Prakruti Mishra got into scuffle on road with Babushaan Mohanty's wife

पति से अफेयर के शक में पत्नी ने एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा को बीच सड़क पर पीटा

बाबुशान की पत्नी तृप्ति ने उनकी गाड़ी को बीच में रोका और प्रकृति के साथ बहस करने लगीं. बहस बढ़ते-बढ़ते हाथापाई में तब्दील हो गई.

Advertisement
prakruti-mishra-fight
एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा और बाबुशान की पत्नी तृप्ती के बीच मारपीट के वीडियो का स्क्रीनग्रैब.
pic
श्वेतांक
26 जुलाई 2022 (Updated: 26 जुलाई 2022, 04:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देश-दुनिया की तमाम फिल्मी खबरों का वन स्टॉप डेस्टिनेशन. द सिनेमा शो. आइए आज की खबरों पर बात करें-

1. 'टाइटैनिक' और 'ट्रॉन' फेम एक्टर डेविड वॉर्नर का निधन  

'टाइटैनिक' फेम एक्टर डेविड वॉर्नर नहीं रहे. उनकी फैमिली ने स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि डेविड की डेथ कैंसर संबंधित कॉम्प्लिकेशंस की वजह से हुई. हॉलीवुड फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाने वाले डेविड वॉर्नर 80 साल के थे.

2. 'एनिमल' से रणबीर और अनिल कपूर का लुक हुआ लीक  

रणबीर कपूर और अनिल कपूर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' में काम कर रहे हैं. फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग पटौदी पैलेस में चल रही है. फिल्म की शूटिंग से कुछ फोटोज़ लीक हो गई हैं. इसमें रणबीर और अनिल दोनों ही क्लीन शेवन लुक में नज़र आ रहे हैं. रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल भी इस फैमिली का हिस्सा हैं.

‘एनिमल’ फिल्म के सेट से लीक हुई तस्वीर में अनिल कपूर और रणबीर कपूर,

3. 'विक्रांत रोणा' के प्रीमियर पर सलमान ने अनाउंस की 'नो एंट्री 2'

सलमान खान, किच्चा सुदीप और जैक्लीन फर्नांडिस की फिल्म 'विक्रांत रोणा' से बतौर प्रेज़ेंटर जुड़े हुए हैं. सलमान बीते दिनों फिल्म से जुड़े एक इवेंट में पहुंचे, जहां उन्होंने ऑलमोस्ट 'नो एंट्री' के सीक्वल की घोषणा कर दी. इस इवेंट में मौजूद फिल्ममेकर अनीस बज़्मी की ओर इशारा करते हुए सलमान ने कहा-

''यहां पर ऐसे राइटर-डायरेक्टर बैठे हैं. 100-100 करोड़ की हिट दे रहा है ये आदमी, वो भी कॉमेडी में. कल 'नो एंट्री' में देगा 300 करोड़.''  

बताया जा रहा है कि सलमान 'भाईजान' के बाद अनीस की फिल्म 'नो एंट्री में एंट्री' की शूटिंग शुरू करेंगे. इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2022 से शुरू होने की बात कही जा रही है.

‘विक्रांत रोणा’ प्री-रिलीज़ इवेंट के दौरान सलमान खान.

4. 'एक विलन 2' पर KRK के कमेंट पर एकता कपूर का जवाब

एक विलन रिटर्न्स का ट्रेलर आने के बाद KRK ने दावा किया था कि ये कोरियन फिल्म से कॉपी की गई स्टोरी है. हालिया मीडिया इंटरैक्शन में इसका जवाब देते हुए एकता कपूर ने कहा-

''मुझे नहीं पता मिस्टर KRK क्या कोरियन फिल्में देख रहे हैं. मगर मुझे ऐसा लगता है कि वो मुझसे ज़्यादा जानते हैं.''

एकता कपूर ने इसी बातचीत में ये भी बताया कि जिस स्क्रिप्ट पर 'एक विलन रिटर्न्स' बनी, वो रोहित शेट्टी को बड़ी पसंद थी. एकता ने रोहित से वो स्क्रिप्ट मांगकर फिल्म बनाई. एकता कपूर 'एक विलन रिटर्न्स' की प्रोड्यूसर हैं.

5. 'मेरी क्रिसमस' से आई कटरीना और विजय सेतुपति की फोटोज़

विजय सेतुपति और कटरीना कैफ श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में काम कर रहे हैं. इस फिल्म की कुछ तस्वीरें बाहर आई हैं, जिनमें कटरीना और विजय गंभीर बातचीत करते दिख रहे हैं.

फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में पहली बार साथ दिखाई देंगे कटरीना कैफ और विजय सेतुपति.

6. हीरो की वाइफ ने हीरोइन के साथ बीच सड़क पर की मारपीट

चर्चित ओड़िया एक्टर प्रकृति मिश्रा अपनी फिल्म के को-स्टार बाबुशान मोहंती के साथ कार में ट्रैवल कर रही थीं. वो दोनों 'प्रेमम' नाम की फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. तभी बाबुशान की पत्नी तृप्ति ने उनकी गाड़ी को बीच में रोका और प्रकृति के साथ बहस करने लगीं. तृप्ति को शक था कि बाबुशान और प्रकृति के बीच कुछ चल रहा है. बातचीत बढ़ते-बढ़ते हाथापाई में तब्दील हो गई. इस घटना के बाद प्रकृति के माता-पिता ने तृप्ति मोहंती के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है.

7. 'पूजा मेरी जान' में साथ दिखेंगी हुमा कुरैशी और मृणाल ठाकुर

दिनेश विजन के प्रोडक्शन में 'पूजा मेरी जान' नाम की फिल्म बन रही है. फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद ऐलान किया गया कि इसमें हुमा कुरैशी और मृणाल ठाकुर के साथ विजय राज जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे. 'पूजा मेरी जान' को नवजोत गुलाटी ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement