The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Actor Imran Khan says his lifestyle changed completely after quitting Bollywood

इमरान खान ने बताया, फिल्में छोड़ने के बाद फरारी बेच दी, बंगले में रहना छोड़ दिया, किचन में 6 बर्तन हैं

एक्टर Imran Khan आखिरी बार फिल्म Kattti Batti में दिखे थे. उसके बाद से इमरान ने फिल्मों से दूरी बना ली. अब उनकी लाइफ पूरी तरह बदल चुकी है.

Advertisement
Imran Khan
इमरान 2018 में 'मिशन मार्स' नाम की एक शॉर्ट फिल्म भी डायरेक्ट कर चुके हैं.
pic
अविनाश सिंह पाल
7 फ़रवरी 2024 (Published: 12:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक्टर Imran Khan लंबे समय से फिल्मों से दूर चल रहे हैं. उनकी आखिरी फिल्म थी Katti Batti, जो 2015 में रिलीज़ हुई थी. फिल्मों से दूर होने के बाद इमरान की ज़िंदगी में आमूलचूल बदलाव आ चुका है. फैशन मैग्ज़ीन वोग (Vogue) के साथ बातचीत में इमरान ने बताया कि ऐसा क्या हुआ, जो उनकी लाइफ बदल गई. इमरान ने बताया कि उन्होंने अपनी फरारी (कार) बेच दी. आलीशान बंगले में रहना छोड़ दिया. क्योंकि वो अपना बेस्ट वर्ज़न बनना चाहते थे.  

इमरान खान ने हाल ही में 'वोग' को इंटरव्यू दिया. इस बातचीत में उन्होंने बताया कि बॉलीवुड से अलग होने के बाद उनकी ज़िंदगी में कई बदलाव आए हैं. पहले जहां वो पाली हिल इलाके के एक लैविश बंगले में रहते थे, वहीं अब वो बांद्रा के एक अपार्टमेंट में रहते हैं. उनकी जीनवशैली और सोचने-समझने का तरीका भी काफी हद तक चेंज हो गया है. उन्होंने अपनी फरारी कार छोड़ दी. अब वो एक फॉक्सवैगन कार इस्तेमाल करते हैं. इमरान खान की इस सिंपल लाइफ की झलक उनके कपड़ों में भी दिखती है. उनके पास किचन के सामान के तौर पर 3 प्लेट, 2 कॉफी मग और 1 फ्राइंग पैन है.

इमरान इस चेंज के बारे में बात करते हुए कहते हैं,

"साल 2016 से मैंने लाइफ में लो फेज देखना शुरू किया. मैं अंदर से टूट गया था. अच्छी बात ये है कि मैं इंडस्ट्री में काम कर रहा था और उसके लिए मुझे अच्छे पैसे मिल रहे थे. 30 साल की उम्र तक मुझे पैसों की चिंता नहीं थी. उसकी वजह मेरा करियर नहीं था. क्योंकि मैं उसको लेकर कभी एक्साइटेड नहीं था कि मैं मेहनत करूं. मैं पिता बन गया था और मुझे लगा बस यही मेरे लिए बहुत है. इसे ही मुझे सीरियसली लेना चाहिए. मैं बेटी के लिए अपना बेस्ट वर्ज़न बनना चाहता था."

इमरान खान ने अपने करियर की शुरुआत ‘जाने तू या जाने ना’ नाम की फिल्म से किया था. आगे उन्होंने ‘लक’, ‘किडनैप’, ‘आई हेट लव स्टोरीज़’ और ‘ब्रेक के बाद’ जैसी फिल्मों में काम किया. मगर ये पिक्चरें कुछ खास नहीं चलीं. आगे उन्होंने ‘डेल्ही बेली’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ जैसी सफल फिल्मों में भी काम किया. मगर ये सफलता बहुत लंबी नहीं टिक सकी. 2015 में उन्होंने कंगना रनौत के साथ ‘कट्टी बट्टी’ नाम की फिल्म में काम किया था. इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद इमरान ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया. 

imran khan,
इमरान के इंस्टाग्राम कमेंट का स्क्रीनशॉट.

हालांकि कुछ वक्त पहले उन्होंने हिंट दिया था कि वो फिल्मों में वापसी कर सकते हैं. इमरान ने थ्रेड्स नाम के सोशल मीडिया ऐप पर लिखा था- 

“मैं आपकी बातें सुन रहा हूं और इस पर काम कर रहा हूं. इतने समय तक मेरा इंतज़ार करने के लिए शुक्रिया.” 

इमरान की एक फैन ने जीनत अमान के इंस्टाग्राम पोस्ट पर उनके नए टैग करके लिखा था-

 “अब तो जीनत जी ने भी कमबैक कर लिया. पता नहीं मेरा इमरान खान कब करेगा?”

इमरान ने इसका जवाब देते हुए कहा- 

चलो अदिति, इस बात को इंटरनेट पर छोड़ दें… अगर कमेंट पर 1 मिलियन (10 लाख) लाइक्स आए, तो मैं कमबैक करूंगा.”

उम्मीद है कि इस साल इमरान फिल्मों में कमबैक करेंगे. हालांकि वो कौन सा प्रोजेक्ट होगा, ये अभी साफ नहीं है. इमरान खान, आमिर खान के भांजे हैं. उनकी पहली फिल्म भी आमिर ने ही प्रोड्यूस की थी.

Advertisement