The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Abhijeet Bhattacharya and Neha Kakkar gets into Heated debate over performing in weddings

अभिजीत भट्टाचार्य और नेहा कक्कड़ में हो गई भयंकर लड़ाई, अभिजीत, 'औकात' की बात ले आए

शादियों में परफॉर्म करने की बात पर Abhijeet Bhattacharya और Neha Kakkar के बीच एक शो में गहमा-गहमी हो गई. अब इस पर Udit Narayan ने भी अपनी राय रखी है.

Advertisement
Abhijeet Bhattacharya, neha kakkar, singing superstar,
अभिजीत ने कहा, शादियों में गाना गलत है. लोग उनका पुराना वीडियो निकाल लाए.
pic
लल्लनटॉप
3 मई 2024 (Updated: 3 मई 2024, 03:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शादियों या इवेंट्स में एक्टर्स-सिंगर्स का परफॉर्म करना आम बात है. बड़े से बड़े सेलेब्रिटीज़ ऐसा करते हैं. हाल ही में हुई Mukesh Ambani के छोटे बेटे Anant Ambani की प्री-वेडिंग सेरेमनी में Rihanna से लेकर Diljit Dosanjh, Mika Singh और Shilpa Rao जैसे सिंगर्स ने परफॉर्म किया था. देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स ने यहां आकर स्टेज परफॉरमेंस दी. अब एक बार फिर से इस चीज़ को लेकर बहस छिड़ गई है. एक रियलिटी शो में सिंगर Abhijeet Bhattacharya बतौर गेस्ट जज शामिल हुए थे. Neha Kakkar पहले से उस शो की जज हैं. यहां शादियों में परफॉर्म करने को लेकर अभिजीत और नेहा के बीच गहमा-गहमी हो गई. अभिजीत ने बोल दिया कि शादियों में गाने से सिंगर्स की ‘औकात’ कम होती है. नेहा ने इसके विरोेध में बात की. दो सिंगर्स के बीच हुई इस बहसबाज़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अलग-अलग गायकों ने भी इस पर अपनी राय रखी है.

“मैं आपको शिक्षा दे रहा हूं”

अभिजीत भट्टाचार्य अपने करियर में ‘चुनरी चुनरी’, ‘बादशाह ओ बादशाह’, ‘तुम अगर सामने आ भी जाया करो’, ‘तुम दिल की धड़कन में’, ‘हुस्न है सुहाना’, ‘तुम्हें जो मैंने देखा’ समेत कई चार्टबस्टर गाने गाए हैं. हाल ही में वो ‘सुपरस्टार सिंगर’ नाम के एक सिंगिंग रियलिटी शो में गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे. यहां अभिजीत ने शादियों में परफॉर्म करने वाले गायकों को बुरा-भला बोल दिया. उन्होंने कहा, 

 “कोई भी पैसा दे और शादी में गाने लग गए. उसमें औकात कम हो जाती है. मेरी औकात है. मैं बोल देता हूं, मैं नहीं गाऊंगा. दुनिया की कोई भी ताकत तुम्हें खरीद नहीं सकती. आप मेरी बातों को पर्सनली मत लीजिए. फर्क यही है. मैं यही शिक्षा दे रहा हूं कि 1 करोड़ रुपए में गाना. और एक करोड़ रुपए को ठुकराना. दोनों में बहुत फर्क है. मैं बस यही सिखाना चाहता हूं.”

अभिजीत की ये बात नेहा कक्कड़ को नहीं जमी. उन्होंने इस पर जवाब देते हुए कहा, 

“आप अपनी मेहनत का कमाओ. मेहनत का पैसा, तो कैसे भी कमाया जा सकता है. शादी में गाना बुरी बात नहीं है. जो फैंस होते हैं, वो आपको पसंद करते हैं. इसलिए आपको बुलाते हैं. काम कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता है. अगर आपको शादी में भी गाना पड़े, तो आप प्लीज़ गाओ. अगर आपको रेसपेक्ट मिल रही है. कोई आपको प्यार से बुला रहा है, तो प्लीज़ आप जाओ. शादी में गाना कोई गलत बात नहीं होती है.”

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. अब इस पर उदित नारायण की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने इस मसले पर अपनी बात रखते हुए कहा,

 “हर किसी को अपनी राय रखने का भी अधिकार है. कोई किसी पर कुछ थोप नहीं सकता है. एक आर्टिस्ट का शादियों में परफॉर्म करना कुछ गलत नहीं है. लेकिन मैं इससे बचने की कोशिश करता हूं. शादियों में भी दर्शक होते हैं. लेकिन मैं खुद पब्लिक और टिकट वाले शो में परफॉर्म करना पसंद करता हूं. उसका नशा ही अलग होता है. कई बड़े सिंगर्स और आर्टिस्ट भी शादियों में परफॉर्म करने  से बचते हैं. यह सबकी अपनी सोच और पसंद होती है. अगर आप मेरी राय पूछते हैं तो मैं 99% इससे बचने की कोशिश करता हूं. लता जी को पांच मिनट परफॉर्म करने के लिए करोड़ों रुपए ऑफर हुए. लेकिन उन्होंने गाने से मना कर दिया.”

अभिजीत और नेहा कि कॉन्ट्रोवर्सी में मिलिंद गाबा भी कूद पड़े. उन्होंने अभिजीत का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. इसमें वो एक प्राइवेट इवेंट में परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में मिलिंद ने लिखा- 

“वो क्या था, जिनके घर शीशे के हों, वो बेसमेंट में कपड़े चेंज करते हैं. यही था ना?”

इस मामले में उदित और मिलिंद के अलावा भी कई सिंगर्स ने भी अपने अपने विचार रखे हैं. अधिकतर सिंगर्स का यही मानना है कि शादियों में कुछ गलत नहीं है. सबकी अपनी-अपनी राय है. कोई शादियों में परफॉर्म करना चाहता है, तो कोई नहीं चाहता. ये पूरी तरह सिंगर्स की मर्जी है कि वो शादियों या प्राइवेट इवेंट्स में परफॉर्म करना चाहते या नहीं.  

वीडियो: मैंने पायल है छनकाई रीमिक्स को लेकर नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक के बीच हुआ भयंकर बवाल

Advertisement