आमिर खान की ज़िद, उनकी कोई भी फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ नहीं होगी!
आमिर खान इस बात पर अड़े हुए हैं कि या तो उनकी फिल्म थिएटर रिलीज के 6 महीने बाद आएगी या वो इसे ओटीटी पर रिलीज ही नहीं करेंगे.
.webp?width=210)
Aamir Khan को उनकी यूनिक मार्केटिंग स्ट्रैटेजी के लिए जाना जाता है. यही वजह है कि उन्होंने अपनी हालिया रिलीज Sitaare Zameen Par के लिए कोई ओटीटी डील साइन नहीं की. वो चाहते थे कि ऑडियंस इस फिल्म को सीधे हॉल में देखे. इस वजह से उन्होंने एमेजॉन प्राइम से मिली 120 करोड़ रुपये की ओटीटी डील भी ठुकरा दिया. हालांकि लोग उम्मीद कर रहे थे कि हॉल में चलने के महीने-दो महीने बाद ये मूवी ओटीटी पर आ जाएगी. मगर आमिर के हालिया बयान को देखकर नहीं लगता कि उनकी ये फिल्म कभी ओटीटी पर आएगी.
इंडिया टुडे से हुई बातचीत में आमिर ने अपने फिल्मों की ओटीटी डील्स पर बात की. आमिर ने कहा,
"मैंने साफ कह दिया है कि मेरी फिल्में थिएटर रिलीज के 6 महीने बाद ही ओटीटी पर आएंगी. मैंने 'सितारे जमीन पर' के लिए कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से बात की. लेकिन उन्हें 6 महीने तक इंतजार करना मंजूर नहीं. मैंने भी कह दिया कि अगर 6 महीने का वक्त नहीं मिलेगा, तो ये मेरे लिए ठीक नहीं. इसलिए शायद मेरी फिल्में कभी ओटीटी पर ना आएं. मैं अपनी राय बदलते नहीं देख रहा. ना ही उन्हें (ओटीटी प्लेटफॉर्म्स) अपनी सोच बदलते देख रहा हूं."
आमिर ऐसा फैसला क्यों ले रहे, इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा,
"अब 'पुष्पा' फिल्म को ही देख लीजिए. सबको वो बहुत पसंद आई, लेकिन सोचिए अगर वो ओटीटी पर आती ही नहीं. इससे सभी के बिजनेस पर असर पड़ता है. अगर ये ओटीटी पर रिलीज नहीं होती, तो शायद और भी ज्यादा लोग उसे थिएटर में देखते. लोगों को ये समझने में समय लगेगा लेकिन मैं खुद के लिए तो कोशिश कर ही रहा हूं. मैं अपने दर्शकों को ये साफ संदेश देना चाहता हूं कि मेरी फिल्में चार या आठ हफ्ते में ओटीटी पर नहीं आएंगी. अगर मुझे ऐसा करना पड़े, तो मैं फिल्में बनाना बंद कर दूंगा या रिटायर हो जाऊंगा. लेकिन इस रास्ते पर नहीं चलूंगा."
आमिर के मुताबिक, सिनेमा इंडस्ट्री फिलहाल मुश्किल दौर से गुजर रही है. इसलिए जरूरत है कि फिल्में बनाते समय खर्च का ध्यान रखा जाए. कमाई का मुख्य जरिया भी दोबारा थिएटर को बनाया जाना चाहिए. ऐसे वक्त में जब लोगों को ओटीटी पर फिल्में देखने की आदत लग चुकी है, उन्हें सिनेमाघरों की तरफ लाना एक बड़ी चुनौती है. यही कारण है कि आमिर को मजबूरन इस तरह के कदम उठाने पड़ रहे हैं. जहां तक उनकी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ का सवाल है, तो ये फिल्म अब भी थिएटर्स में लगी हुई है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म देशभर से 166 करोड़ रुपए और दुनियाभर से 263.5 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.
वीडियो: आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' का कलेक्शन 100 करोड़ के पार