The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • 120 bahadur teaser: Farhan Akhtar film which narrates True Story of Battle of Rezang La

फरहान की '120 बहादुर' का टीज़र रगों में बहते लहू की रफ्तार तेज़ कर देगा

1962 में रेज़ांग ला दर्रे पर हुए इंडो-चाइना वॉर पर बनी है फिल्म. फ़रहान अख्तर ने फिल्म में मेजर शैतान सिंह भाटी का किरदार निभाया है.

Advertisement
120 Bahadur, Farhan Akhtar in 120 Bahadur
फरहान की फिल्म '120 बहादुर' 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध पर आधारित है.
pic
अंकिता जोशी
5 अगस्त 2025 (Updated: 5 अगस्त 2025, 08:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फैन्स Rajinikanth और Lokesh Kanagaraj की Coolie के U/A वर्जन की डिमांड क्यों कर रहे हैं? Shahrukh Khan की फिल्म Operation Khukri एक बार फिर क्यों शेल्व हो गई? Farhan Akhtar की 120 Bahadur का टीज़र कैसा है? Cinema से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :

# फ़रहान अख़्तर की '120 बहादुर' का टीज़र आया

फ़रहान अख़्तर की फिल्म '120 बहादुर' का टीज़र 5 अगस्त को रिलीज़ हुआ. उम्मीदों पर खरा उतरता ये टीज़र देखकर भुजाओं में लहू कुछ और गति से दौड़ने लगता है. स्टोरी, इमोशन और एक्शन...दो मिनट आठ सेकंड के इस टीज़र में ये सब कुछ है. अमित त्रिवेदी का म्यूजिक भी इसमें किरदार की तरह काम कर रहा है. लद्दाख की वादियां इसे असलियत के और करीब ले जाती हैं. टीज़र में 1962 में लद्दाख के रेज़ांग ला पर हुई ज़बरदस्त जंग की झलक मिलती है. वो युद्ध जिसमें भारत के 120 फौजियों ने तीन हज़ार चीनी सैनिकों का मुकाबला अंतिम सांस तक किया था. और भारतीय सेना की इस टुकड़ी का नेतृत्व किया था मेजर शैतान सिंह भाटी ने. जिन्हें बाद में परमवीर चक्र अवॉर्ड दिया गया. फरहान ने फिल्म में उन्हीं का किरदार निभाया है. राश‍ि खन्ना, एजाज़ खान, देवेंद्र अहिरवार और स्पर्श वालिया भी फिल्म में ज़रूरी किरदारों में हैं. रजनीश 'रेज़ी' घई के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# 15 अगस्त को रिलीज़ होगी फिल्म 'हाईएस्ट 2 लोएस्ट' 

डायरेक्टर स्पाइक ली की फिल्म 'हाईएस्ट 2 लोएस्ट' का ट्रेलर आ चुका है. डेंज़ल वॉशिंगटन इसमें लीड रोल में हैं. स्क्रीनरैंट की रिपोर्ट के मुताबिक स्पाइक ली और वॉशिंगटन का साथ में ये पांचवां प्रोजेक्ट है. जेफ़री राइट भी इसमें ज़रूरी किरदार में नज़र आएंगे. फिल्म 15 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.

# 'कुली' को मिला A सर्टिफिकेट, लोग बोले - सेकेंड वर्जन बनाओ  

'कुली' को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट दिया है. रजनीकांत फैन्स इस बात से खुश नहीं हैं. सोशल मीडिया पर लोग 'कुली' के U/A वर्जन की डिमांड कर रहे हैं, ताकि पूरा परिवार ये फिल्म साथ देख सके. X पर एक यूज़र ने लिखा, "डियर सन पिक्चर्स और लोकेश कनगराज, हम थलाइवर फैन्स आपसे 'कुली' के दो वर्जन रिलीज़ करने की विनती कर रहे हैं. कई थलाइवर फैन्स ये फिल्म इसलिए नहीं देख पाएंगे क्योंकि वो बच्चों को साथ नहीं ले जा सकेंगे." एक और यूज़र ने लिखा, "बड़ी समस्या ये है कि लोग बहस करके घर लौटेंगे. कोई ये फिल्म बच्चों को बाहर करने के बाद नहीं देखेगा. टीम लोकेश का ख़राब फैसला. प्लीज़ रीसेंसर कराइए."  

# फिर शेल्व हो गई शाहरुख की 'ऑपरेशन खुकरी'

साल 2017 में प्रोड्यूसर सुनीर खेत्रपाल और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने फिल्म 'ऑपरेशन खुकरी' अनाउंस की थी. ये साल 2000 में भारतीय सेना द्वारा सिएरा लियोन में चलाए गए रेस्क्यू मिशन पर बेस्ड थी. 'ज़ीरो' की असफलता के बाद शाहरुख ने ब्रेक ले लिया, और फिल्म नहीं बन सकी. फिर 2024 में 'मैदान' वाले अमित शर्मा बतौर डायरेक्टर फिल्म से जोड़े गए. मगर पीपिंग मून की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक न तो इसकी स्क्रिप्ट फाइनल हुई है, न एक्टर्स. लिहाज़ा एक बार फिर ये फिल्म अनिश्चितकाल के लिए डिब्बाबंद हो गई है.

# शुरू हुई ओमंग कुमार की 'सिला' की शूटिंग

हर्षवर्धन राणे को लेकर ओमंग कुमार एक रोमैंटिक एक्शन ड्रामा फिल्म बना रहे हैं. टाइटल है 'सिला: फ्रॉम विज़न टु एक्शन'. ओमंग कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए बताया कि वियतनाम में फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं. फिल्म में सादिया खतीब फीमेल लीड हैं.

# "रंगीन की बदौलत फीमेल सेक्शुअलिटी पर बात हो रही"

एमेज़ॉन प्राइम पर 25 जुलाई को विनीत कुमार सिंह का शो 'रंगीन' रिलीज़ हुआ. ये फीमेल सेक्शुअलिटी की बात करता है. बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में विनीत कुमार ने कहा कि उनके शो की वजह से इस विषय पर चर्चा हो रही है. कुछेक फिल्में और सीरियल इस विषय पर बने हैं. मगर बकौल विनीत, ये आज भी टैबू सब्जेक्ट है, और इस पर चर्चा से ही समझ बढ़ेगी. 

वीडियो: रणवीर सिंह की 'डॉन 3' होगी पोस्टपोन, वजह फरहान अख्तर हैं

Advertisement