अनुपम खेर की 10 फिल्में जो उन्हें हॉलीवुड एक्टर्स की लीग में खड़ा करती हैं!
वो फिल्में जिनमें खेर को वूडी एलन और एंग ली जैसे दिग्गजों ने डायरेक्ट किया.

अनुपम इसमें क्या रोल प्ले कर रहे हैं अभी खुलासा नहीं किया गया है लेकिन अपने हिस्से की शूटिंग खत्म होने पर एक वीडियो में उन्होंने अपना लुक शेयर किया था.
It is a wrap. Finish the shoot of #MrsWilson
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 9, 2018
. What an extraordinary experience it has been. Thanks to the entire cast & crew for being so wonderful. On & off camera. It is a bitter sweet feeling when one finishes a project. I will miss everybody, including d character I played.:) pic.twitter.com/rQV2eekRrn
हाल ही में उन्हें बाफ्टा टीवी अवॉर्ड्स-2018 में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नॉमिनेशन भी मिला था, ब्रिटिश टीवी सीरीज़ ‘द बॉय विद द टॉपनॉट’ में उनकी अदाकारी के लिए.

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटेगरी में अनुपम खेर.
बात खेर की 10 विदेशी फिल्मों की जो ऑस्कर गईं या दिग्गज डायरेक्टर्स ने बनाईं या फिर जो काफी सराही गईं.
#1. Bend It Like Beckham (2002)
ये लंदन में रहने वाले एक पंजाबी परिवार की कहानी है. घर की बेटी जसमिंदर भामरा उर्फ जेस को फुटबॉल खेलने से प्यार है. वो फेमस फुटबॉल प्लेयर डेविड बेकहम को अपना आदर्श मानती है. लेकिन उसके पेरेंट्स फुटबॉल खेलने के खिलाफ है. खासकर पिता मोहन सिंह भामरा जो खुद फुटबॉल प्रेमी हैं. जेस उनसे झूठ बोलकर खेलने जाने लगती है और उसका सलेक्शन होता जाता है. अंत में उसके पिता भी अपनी बेटी की काबिलियत और इच्छा समझ जाते हैं. अनुपम का ये पहला रोल था जिसके बाद वो इंटरनेशनल मार्केट में दर्ज हो गए. डायरेक्टर गुरिंदर चड्ढा की ये फिल्म हिंदी में ‘फुटबॉल-शुटबॉल हाय रब्बा’ नाम से रिलीज हुई थी.
फिल्म में भामरा दंपत्ति के रोल में अनुपम खेर और शाहीन खान.
#2. Speedy Singhs (2011)
'स्पीडी सिंग्स' को अक्षय कुमार ने को-प्रोड्यूस किया था. कहानी एक एनआरआई लड़के की है जो कैनेडा में रहता है और आइस-हॉकी में बड़ा नाम करना चाहता है. उसके कट्टर सिख पिता हैं दरवेश सिंह जो चाहते है कि उनका बेटा एक अच्छी सी जॉब पकड़े और सेटल हो जाए. लेकिन बेटा बिलकुल वैसे ही करता है जैसे अक्सर देखा और सुना जाता है. पिता के खिलाफ जाकर आइस-हॉकी खेलता है. पिता को पता चले तब तक बेटे का फाइनल मैच होने वाला होता है. फिर कशमकश है कि क्या होगा? दरवेश सिंह का ये रोल अनुपम ने किया था. फिल्म का अंग्रेजी टाइटल है 'ब्रेकअवे'.
'स्पीडी सिंह' के एक सीन में अनुपम खेर.
#3. Silver Linings Playbook (2012)
इस फिल्म में हॉलीवुड के बड़े एक्टर्स ने काम किया है जैसे रॉबर्ट डी नीरो, ब्रैडली कूपर, जेनिफर लॉरेंस. इसे डायरेक्ट किया डेविड ओ रसेल ने. अनुपम खेर ने इसमें डॉ. क्लिफ पटेल का रोल किया है. डॉ. पटेल का एक खास पेशेंट है पैट (ब्रैडली कूपर) जिसे बाइपोलर डिसऑर्डर है. वो आठ महीने इलाज करवाकर लौटा है और लौटकर भी कुछ अजीब हरकतें ही कर रहा है. ऐसे में डॉ. पटेल का जिम्मा और बढ़ जाता है. 2013 में हुए ऑस्कर पुरस्कारों में 'सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक' को 8 नॉमिनेशन मिले थे. पैट की वाइफ का रोल करने वाली जेनिफर लॉरेंस को बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर भी मिला था.
डॉ क्लिफ पटेल के किरदार में अनुपम को आज भी सराहा जाता है.
#4. Bride and Prejudice (2004)
जेन ऑस्टन की 1813 में रोमैंटिक नॉवेल आई थी - ‘प्राइड एंड प्रेजुडिस.' उसी पर साल 2004 में फिल्म 'ब्राइड एंड प्रेजुडिस' आई. इसे भी गुरिंदर चड्ढा ने डायरेक्ट किया था. इसमें अनुपम खेर ने एक पिता का किरदार किया था. नाम होता है मिस्टर बख्शी. बख्शी जी की चार बेटियां होती है. इसके अलावा वो अपनी क्रुद्ध होती वाइफ को धीरज से हैंडल करते हैं जो अपनी चारों बेटियों की शादियां अमीर और बड़े घर के लड़कों से करना चाहती हैं. लेकिन अनुपम का पात्र बेटियों को घर का खज़ाना मानता है. वो उनकी मर्जी और खुशी को तवज्जो देता है. 'ब्राइड एंड प्रेजुडिस' ये भी दिखाती है कि भारतीय समाज औरतों को कैसे देखता है और शादी को लेकर क्या ढर्रे बने हुए हैं?
मि. बख्शी (अनुपम), बेटी ललिता (ऐश्वर्या), जया (नम्रता शिरोडकर), मिसेज बख्शी (नादिरा बब्बर), माया (मेघना कोठारी), लाखी (पिया राय चौधरी).
#5. Midnight's Children (2012)
ये फिल्म 1981 में पब्लिश हुए सलमान रश्दी के नॉवेल 'मिडनाइट्स चिल्ड्रेन' पर आधारित है. इसने उसी साल बुकर प्राइज़ जीता था. डायरेक्टर दीपा मेहता ने इस कहानी को फिल्म में उतारा. अनुपम खेर ने इसमें एक कश्मीरी गनी का रोल किया था. ये किरदार फिल्म के शुरुआती सीन्स में नज़र आता है. फिल्म की कहानी ये है कि भारत जब अंग्रेजों से आज़ाद हो रहा होता है, उस आधी रात को दो लड़कों का जन्म होता है. एक अमीर परिवार से है और दूसरा गरीब. हॉस्पिटल की नर्स ये जानते हुए भी कि कौन सा बच्चा किस परिवार का है, दोनों को आपस में बदल देती है. अमीर के बच्चे को गरीब घर दे देती है और गरीब को अमीर परिवार में. अब दोनों लड़के बिलकुल अलग परिस्थितियों और वर्गों में बड़े होते है. एक पाकिस्तान चला जाता है, दूसरा इंडियन मिलिट्री जॉइन कर लेता है.
'आधी रात के बच्चे' कहानी के एक दृश्य में अनुपम खेर.
#6. Lust, Caution (2007)
'लाइफ ऑफ पाई' और 'क्राउचिंग टाइगर हिडन ड्रैगन' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर एंग ली ने ये फिल्म बनाई. 'लस्ट, कॉशन' एक थ्रिलर थी. इसमें अनुपम खेर ने एक जूलरी की दुकान के मालिक का रोल किया था. ये कहानी दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान की है जब जापान चीन के शंघाई पर कब्ज़ा कर लेता है. अनुपम के मुताबिक ये फिल्म डायरेक्टर एंग ली की बाकी फिल्मों से हट कर थी.
'लस्ट , कॉशन' का रोल डायरेक्टर शिरीष कुंदर की वजह से उन्हें मिला जिन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर को अनुपम का नाम सुझाया था.
#7. You Will Meet a Tall Dark Stranger (2010)
डायरेक्टर-राइटर वूडी एलन की फिल्मों में काम करने को दुनिया भर के बड़े-बड़े एक्टर लालायित रहते हैं. 'यू विल मीट..' में ये मौका अनुपम खेर को भी मिला. ये फिल्म दो शादीशुदा जोड़ों की कहानी बताती है. एक जोड़ा है एल्फी (एंथनी हॉप्किन्स) और हेलेना (जेमा जोन्स) का. ये दोनों अपनी 40 साल की शादी के बाद नाखुश उलझे रिश्ते को तोड़कर अलग हो जाते हैं. इनकी बेटी है सैली (नाओमी वाट्स) औए उसका रायटर पति है रॉय (जॉश ब्रॉलिन). ये दोनों भी साथ खुश नहीं है इसलिए अलग हो जाते हैं. फिर चारों अपने अलग पार्टनर ढूंढ लेते हैं. रॉय जिस लड़की के साथ रिलेशनशिप में आता है उसका नाम है दीया. फिल्म में दीया के पापा का रोल अनुपम खेर ने किया है.
'यू विल मीट अ टॉल डार्क स्ट्रेंजर' में फ्रीडा पिंटो की किरदार दिया के पिता का रोल अनुपम ने किया.
#8. A Family Man (2016)
फेमस स्कॉटिश एक्टर जेरार्ड बटलर की इस फिल्म का नाम पहले ‘द हैडहंटर्स कॉलिंग’ था. इसमें अनुपम खेर ने एक इंडियन-अमेरिकन डॉक्टर का रोल किया था जो ट्यूमर्स का इलाज करता है. ये फिल्म एक क्रू हैडहंटर डेन की कहानी है. हैडहंटर मतलब वो व्यक्ति जो नौकरी के लिए दूसरी जगह काम कर रहे बढ़िया बंदों को चुनकर दूसरी कंपनियों में लाता है. बटलर ने डेन का रोल किया था. फिल्म में उसका बड़ा बेटा रायन बीमार हो जाता है. अब इस हैडहंटर की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ आपस में टकराती है. डेन के बेटे का इलाज फिल्म में डॉ. सिंह करते हैं.
डॉ. सवराज सिंह के रोल में खेर.
#9. The Big Sick (2017)
‘द बिग सिक’ अनुपम खेर के करियर की 500वीं फिल्म मानी जाती है. ये रोमैंटिक कॉमेडी कुमैल नंजियानी की असल ज़िन्दगी पर आधारित है जो कॉमेडियन हैं. लीड रोल उन्होंने ही किया है. स्क्रीनप्ले भी उन्होंने वाइफ के साथ मिलकर लिखा जिसे इस साल के ऑस्कर्स में बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का नॉमिनेशन मिला. ये फिल्म 2017 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली इंडिपेंडेंट फिल्म भी रही. फिल्म में अनुपम ने कुमैल के पाकिस्तानी पिता अज़मत का रोल किया. कुमैल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अनुपम के साथ काम करना उनका सौभाग्य है क्योंकि वो तब से ऑनस्क्रीन पापा के रोल कर रहे हैं जब उनके खुद के पापा, पापा नहीं बने थे.
अनुपम खेर और कॉमेडियन कुमैल नंजियानी.
#10. The Mistress of Spices (2005)
इसमें अनुपम ने एक ऐसे दादा का रोल किया है जो अपनी मॉडर्न ख़यालात और हालात वाली पोती गीता (पद्मालक्ष्मी) को लेकर परेशान रहते हैं. इसका हल निकालने के लिए वो टीलो (ऐश्वर्या राय) के पास जाते हैं जो मसालों से लोगों के जीवन के मसले हल करती है. किसी को उनकी पुरानी यादों के दुख से निकालने के लिए वो चंदन देती है, किसी को नज़र से बचाने के लिए जीरे के दाने देती है और दद्दा अनुपम को वो हींग और इलाइची देती है ताकि वो अपनी पोती से प्यार-व्यवहार बढ़ा सकें. इस बीच टीलो भी कई लोगों से मिलती है और एक दिन एक पुरुष से टकरा जाती है और प्यार में पड़ जाती है.
'मिस्ट्रेस ऑफ़ स्पाइसेज़' के एक दृश्य में ऐश्वर्या और अनुपम खेर के किरदार.