The Lallantop
Advertisement

सलमान ने शाहरुख की 'जवान' फिल्म का टीज़र शेयर कर क्या लिख दिया?

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का टीजर रिलीज हो गया है. यह फिल्म अगले साल 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Advertisement
Salman Khan shared the teaser of Shahrukh Khan's movie (photo-india today)
शाहरुख खान की मूवी के टीज़र को सलमान खान ने शेयर किया है (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
साजिद खान
4 जून 2022 (Updated: 4 जून 2022, 06:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का टीजर रिलीज हो गया है. यह फिल्म अगले साल 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. शाहरुख खान की इस मूवी के टीज़र को सलमान खान ने शेयर किया है. उन्होंने किंग खान के लिए दिल छू लेने वाली बात भी कही है. 

सलमान खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट से शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का टीजर शेयर करते हुए लिखा, 
‘शाहरुख खान, मेरे ‘जवान’ भाई तैयार हैं.’

 

सलमान खान की पोस्ट पर उनके फैंस के अलावा शाहरुख खान के फैंस ने भी अपना रिएक्शन दिया है. वे दोनों सितारों के प्रति अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं.

 सलमान खान ने पहले भी कई सितारों की फिल्मों को प्रमोट किया है. हाल ही में उन्होंने अजय देवगन की फिल्म ‘रनवे 34’, कंगना रनौत की ‘धाकड़’ का प्रचार किया. बता दें कि शाहरुख खान साउथ के पॉपुलर डायरेक्टर एटली कुमार के साथ ‘जवान’ लेकर आ रहे हैं.

इधर जवान के टीजर पर दूसरे सेलेब्स ने भी प्रतिक्रियाएं दीं. संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर ने लिखा,

"सपने सच होते हैं! खुद बादशाह के लिए मैंने संगीत स्कोरिंग की.”

अभिनेता राम पोथिनेनी ने लिखा, 

"कभी नहीं पता था कि चार्मिंग शाहरुख खान सर इतने खतरनाक दिख सकते हैं. यह बहुत अच्छा लग रहा है! 

ट्विटर यूजर्स ने भी रिएक्शन दिए. अबुज़र नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा,

‘आने में थोड़ी देर ज़रूर होगी, लेकिन पूरी दुनिया को हमारा इंतज़ार रहेगा. इस बार एक्टिंग के साथ एक्टिंग का बाप खड़ा होगा’

एक और ट्विटर यूजर ने लिखा, 

“शाह रुख खान के पास इस साल 3 ब्लाक बस्टर होंगी. किंग खान एक बड़े धमाके के साथ वापसी करेंगे.”

नागेशलाल नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा,

बहुत अच्छा टीज़र है. शाहरुख इसमें किलर लग रहे हैं. शाहरुख की मुस्कान इसमें चार चांद लगा रही है.
 

शाहरुख खान की फिल्म जवान 2 जून 2023 को रिलीज होगी.

मोदी और राष्ट्रपति के कानपुर दौरे के बीच दो समुदायों के बीच पथराव के वीडियो वायरल हो गए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement