2008 में गोलमा देवी अशोक गहलोत सरकार में मंत्री बनी थीं. गोलमा साक्षर नहीं हैं. वो शपथ भी पूरी नहीं पढ़ सकी थीं. 2013 में वो राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से विधायक थीं. अब वो सपोटरा से चुनाव लड़ मीणाओं के बीच अपना समर्थन टटोल रही थीं. कांग्रेस की तरफ से रमेश मीणा मैदान में हैं. जानिए क्या रहा इस सीट का नतीजा.