8 जुलाई 1497 को पुर्तगाली नाविक Vasco Da Gama भारत की खोज में निकला था. वो 20मई 1498 को केरल के कोझीकोड जिले के कालीकट (काप्पड़ गांव) पहुंचा था. लल्लनटॉप कीटीम कोची के कोटकोची पहुंची. वहां एक चर्च मिला, जो 1503 में बना था. वहीं से VascoDa Gama को बरी किया गया था. इस चर्च में टीम ने वहां के जानकार से जाना कि उसकाइतिहास क्या है. जानकार ने क्या बताया, जानने के लिए देखिए वीडियो.