2022 में होने वाले UP विधानसभा चुनाव से पहले ‘दी लल्लनटॉप’ जानने निकला UP काहाल. “क्या हाल है UP” की इस सीरीज़ में हम आपको बताएंगे, सुनाएंगे और रूबरूकराएंगे UP के तमाम जिलों की परेशानी, दिक्कतें और वहां के मुद्दे. इस कड़ी में टीमपहुंची बहराइच. यहां टीम गाजी मियां की दरगाह पहुंची. दरगाह के अधिकारी ने बहराइचमें सुहेलदेव और गाजी मियां की लड़ाई की दास्तान सुनाई. देखें वीडियो.